Threading Pain Relief: महिलाओं को हर 10-15 दिन में आईब्रो बनवानी पड़ती हैं. आईब्रो बनते ही चेहरे पर निखार और भी बढ़ जाता है, लेकिन थ्रेडिंग के वक्त काफी तेज दर्द भी होता है. कई बार दर्द में हम हिल जाते हैं तो आईब्रो की शेप भी बिगड़ जाती है. जिससे पूरा लुक खराब हो जाता है. कुछ महिलाओं को थ्रेडिंग के वक्त बहुत ज्यादा दर्द होता है. ऐसे में आईब्रो पर कट लगने के चांस भी बढ़ जाते है. अगर आप भी थ्रेडिंग के दर्द से परेशान रहती हैं तो हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनसे आपका दर्द काफी कम हो जाएगा.


1- बर्फ लगायें- जब भी थ्रेडिंग करवाएं तो पहले बर्फ लगा लें जिससे स्किन सुन्न हो जाती है और दर्द को पता नहीं चलता. बर्फ लहाने से दर्द कम होता है और स्किन लाल भी नहीं पड़ती. इससे थ्रेडिंग आसानी से हो जाती है.


2- टाइट स्किन रखें- अगर आपको थ्रेडिंग बनवाते समय दर्द होता है तो, आई एरिया के ऊपर नीचे के स्रिन को टाइट करके रखें. ऐसा करने से स्किन को ज्यादा नुकसान नहीं होगा. टाइस स्किन में ज्यादा दर्द भी नहीं होता है.


3- स्किन को रब करें- जब भी थ्रेडिंग करवाएं तो उस एरिया को रब कर लें. स्किन को रब करने से एक्सट्रा ऑयल भी निकल जाता है, जिससे बाल आसानी से निकल जाएंगें. साथ ही फालिक्स भी कमजोर हो जाएंगे.


4-टोनर का इस्तेमाल करें- अगर आपको बहुत जलन और दर्द हो रहा है तो आइब्रो और अपर लिप्स बनवाने से पहले स्किन पर थोड़ा टोनर लगा लें. इससे स्किन ठंडी हो जाएगी और दर्द भी कम होगा. 


5- एलोवेरा जेल लगाएं- आइब्रो या अपर लिप्स बनवाने के बाद काफी देर तक स्किन लाल रहती है. कुछ लोगों को दाने भी निकल आते हैं. ऐसे में आप किसी जेल से मसाज करें. कोशिश करें एलोवेरा जेल त्वचा पर लगाएं.


ये भी पढ़ें: Skin Care: इन घरेलू चीजों से करें फेस की क्लीनिंग, त्वचा रहेगी मुलायम