Eyes Remedies : कंप्यूटर में लगातार काम करने की वजह से आंखें काफी ज्यादा थक जाती है. इसके अलावा कंप्यूटर, लैपटॉप और अमिद्रा की वजह से भी आंखों में दर्द की समस्या होती है. ऐसे में आपको समझ नहीं आता है कि आंखों की थकान कैसे दूर की जाए. अगर आप भी आंखों में थकान महसूस कर रहे हैं तो इस स्थिति में आप कुछ असरदार नुस्खे ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में- 


आलू का करें इस्तेमाल


आंखों में थकान महसूस होने पर कच्चे आलू का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह आंखों की जलन और थकान को कम कर सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आलू को पतले स्लाइस में काट लें. अब इसे अपनी आंखों के ऊपर कुछ समय के लिए रखें. इससे आंखों की थकान कम होगी. 


खीरे का इस्तेमाल


आंखों की थकान और कमजोरी मिटाने के लिए खीरे का भी यूज किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए खीरे की दो स्लाइस लें. इसे अपने आंखों के ऊपर रखकर कुछ समय के लिए आराम करें. इससे आंखों की थकान कम होगी. 


दूध है फायदेमंद


आंखों की थकान मिटाने के लिए ठंडे दूध का इस्तेमाल करें. इससे आंखों में मौजूद संक्रमण और थकान दूर होगी. इसका इस्तेमाल करने के लिए दूध को रूई में डुबो लें. अब इसका पैच बनाकर आंखों पर रखें. इससे आपकी थकान कम होगी. 


एलोवेरा जेल


आंखों की थकान को मिटाने के लिए एलोवेरा जेल प्रभावी हो सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आंखों पर कुछ समय के लिए एलोवेरा जेल लगाकर छोड़ दें. इससे थकान मिट सकती है


ये भी पढ़ें


रक्षाबंधन के खास मौके पर परफेक्ट लुक के लिए कैरी करें फ्लोरल प्रिंट साड़ी!