Cloth Cleaning Tips: कपड़ों को साफ-सुथरा रखना बहुत ही जरूरी है. कपड़ों की चमक आपके पर्सनैलिटी पर भी छाप छोड़ती हैं. ऐसे में कई लोग कपड़ों को साफ करने के लिए तरह-तरह के सोप और डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करते हैं. कई बार इन सोप और डिटर्जेंट के इस्तेमाल से भी कपड़ों की बदबू नहीं जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या होती है तो परेशान न हों. आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे जिससे कपड़ों के दाग को आप झट से दूर कर सकेंगे. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-


परफ्यूम की लें मदद


कपड़ों की बदबू को कम करने के लिए अक्सर लोग कपड़ों के ऊपर परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में बदबू थोड़े समय के लिए जाती है, लेकिन अगर आप कपड़ों को धोते समय वॉशिग मशीन में थोड़ा सा परफ्यूम डालकर इसे धोते हैं तो इससे कपड़ों की बदबू पूरी तरह से गायब हो सकती है. 


कॉफी बींस करें मिक्स 


कॉफी की खुशबू कई लोगों को पसंद होती है. अगर आप अपने कपड़ों को महकाना चाहते हैं तो कॉफी बींस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए कपड़ों को धोने से पहले वॉशिंग मशीन में 5 से 6 कॉफी बींस डालें. इसके बाद कपड़ों को धोएं. इससे कपड़ों की बदबू कुछ ही दिनों में गायब हो जाएगी. 


बेकिंग सोडा करें इस्तेमाल


कपड़ों से बदबू को गायब करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसके लिए कपड़ों को धोते समय इसमें 1 चम्मच बेकिंग सोडा डाल लें. इससे न सिर्फ कपड़ों से बदबू जाएगी, बल्कि गंदगी भी दूर हो सकती  है. 


इन खास तरीकों से आप कपड़ों की बदबू को गायब कर सकते हैं. हालांकि, ध्यान रखें कि पुराने कपड़ों में बेकिंग सोडा न डालें. इससे आपके कपड़े खराब हो सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


घर में इस्तेमाल होने वाली वो 5 चीजें, जिनमें पाकिस्तान का है बड़ा रोल


Plus Size Hip Exercise: कूल्हे पर बढ़ते फैट से हैं परेशान, इन कसरतों से पा सकती हैं राहत