Dead Skin Remover: पैरों की खूबसूरती आपकी सुंदरता में चार-चांद लगा देती है, लेकिन कई बार लोगों की फटी एड़ियां और डेड स्किन लुक को खराब कर देती है. कई बार मन करता है कि अपनी फेवरेट हाई हील्स को कैरी करें, लेकिन पैरों की ड्राई स्किन की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं. अगर आपके पैरों में भी बहुत ज्यादा डेड स्किन की समस्या रहती है तो समझिए आपकी स्किन काफी ड्राई है. इसके लिए आपको समय-समय पर ड्राई स्किन को रिमूव करने के तरीके अपनाने चाहिए. आप कुछ घरेलू और आसान उपाय करके डेड स्किन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. डेड स्किन को निकालने के लिए आप इन चीजों का इस्तेमाल करें.
1- प्यूमिक स्टोन- पैरों की ड्राई स्किन को निकालने के लिए आप प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करें. आप नहाते समय प्यूमिक स्टोन से अपने पैरों को हल्के हाथ से रगड़ें साथ में गुनगुना पानी और साबुन का भी इस्तेमाल करें. इस तरह धीरे-धीरे आपकी डेड स्किन हट जाएगी. पैरों को अच्छी तरह से वॉश करने के बाद कोई लोशन या फिर बॉडी ऑइल का इस्तेमाल करते हुए फुट मसाज करें.
2- ऐप्पल साइडर विनेगर- ऐप्पल साइडर विनेगर को डेड स्किन को हटाने के लिए काफी उपयोगी माना गया है. एसीवी में मैलिक ऐसिड पाया जाता है जो डेड स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट कर देता है. इसके इस्तेमाल से ड्राइनेस हमेशा के लिए दूर हो जाती है. आपको कैसे इस्तेमाल करना है ये जान लें. इसके लिए 1 बाल्टी पानी में 3-4 ढक्कन ऐप्पल साइडर विनेगर डाल दें और इसमें करीब आधा घंटे के लिए अपने पैरों को डुबाकर रखें. इसके बाद प्यूमिक स्टोन से पैरों को स्क्रब कर लें. आपकी पूरी डेड स्किन हट जाएगी.
3- चीनी और नींबू- डेड स्किन को हटाने के लिए आप चीनी और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. ये एक अच्छा एक्सफोलिएटर होता है जो डेड स्किन को हटाने के अलावा त्वचा को मुलायम बनाता हैं. इसके लिए चीनी में 1-2 बूंद नींबू के रस की मिलाएं और पैरों पर लगाकर अच्छी तरह रगड़ें. थोड़ी देर बाद पैरों को ठंडे पानी से धो लें. इससे पूरी डेड स्किन निकल जाएगी.
4- बेकिंग सोडा- डेड स्किन को निकालने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं. सोडा में एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो डेड स्किन को रिमूव करती हैं. इसके लिए आधा बाल्टी पानी लें इसमें 1-2 कप बेकिंग सोडा मिला लें और पैरों को डुबाकर रखें. 15-20 मिनट बाद किसी स्टोन से पैरों को रगड़ने पर डेड स्किन निकल जाएगी.