Monsoon Problems : बारिश का मौसम आपके मन को काफी खुश करता है, लेकिन इसकी वजह से तमाम तरह की परेशानियां भी उत्पन्न होने लगती हैं. इन परेशानियों में शारीरिक और मानसिक परेशानियां शामिल हैं. इसके अलावा घर की दीवारों पर सीलन और नमी भी काफी ज्यादा बढ़ने लगती है, जिसकी वजह से कई लोगों के घरों में सीलन की बदबू आने लगती है. हम में से कई ऐसे लोग होंगे, जिन्हें सीलन की बदबू से परेशानी होगी. ऐसे में बरसात में सीलन और इसकी बदबू को कम करना जरूरी होता है. अगर आप बरसात में होने वाली सीलन को कम करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ जरूरी उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
बारिश में घर की नमी को कैसे करें कम?
मॉनसून में घर को सीलन और नमी से बचाए रखने के लिए आप कुछ जरूरी टिप्स फॉलो कर सकते हैँ, जैसे-
- कभी भी गीले कपड़ों को सुखाने के लिए कमरे के अंगर पंखे के नीचे न रखें. अगर आप ऐसा करते हैं, तो घर में नमी की बदबू रह जाती है. साथ ही कई बदबू कई दिनों तक घर में फैला रहता है.
- कमरे की नमी को सोखने के लिए वॉर्डरोब के अंदर न्यूजपेपर बिछाएं. इससे नमी कम होगी.
- नमी की वजह से कमरे में कीड़े-मकौड़े होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इस स्थिति में सूखी नीम की पत्तियों को वॉर्डरोब के अंदर रखें.
- फुटवियर को रखने से पहले उसके ऊपर अखबार या फिर मलमल का कपड़ा लपेटें.
- अपने रूम को नमी से बचाने के लिए वेंटिलेशन का पूरी तरह से ध्यान रखें.
- घर के अंदर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान को पानी के आसपास या फिर नमी वाली जगह पर न छो़ड़ें.
- अगर फर्नीचर पर फंगल दिखाई दे, तो इस स्थिति में तुरंत कीटनाशक का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें-