Black Hand Skin Treatment: तेज धूप सिर्फ चेहरे की त्वचा का रंग ही नहीं चुराती बल्कि हाथों की रंगत भी काली हो जाती है. गर्मी में सूरज से निकलने वाली यूवी रेज सीधे हाथों की त्वचा पर पड़ती हैं जो बहुत ही नुकसानदायक होती है. ऐसे में महिलाएं टैनिंग की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान रहती हैं. अगर स्लीवलैस पहनने का मन कर तो स्किन और भी ज्यादा पैची नजर आती है. गर्मी में आपकौ टैनिंग से बचने के लिए चेहरे के साथ-साथ हाथों की त्वचा का भी ख्याल रखना चाहिए. आप इन घरेलू नुस्खों से टैनिंग दूर कर सकते हैं.
1- नींबू का रस- गर्मी में नींबू का रस बहुत फायदेमंद होता है. अगर स्किन टैन हो गई है तो इसके लिए विटामिन सी से भरपूर नींबू का रस किसी कटोरी में निकाल लें. अब इस रस को हाथों पर लगा लें. आप चाहें तो इसमें हाथों को डिप कर लें और करीब 15 मिनट बाद हाथों को सादा पानी से धोकर मॉइस्चराइजर लगा लें.
2- एलोवेरा- टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल का उपयोग करें. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचने से बचाते हैं. इसके लिए फ्रेज एलोवेरा की पत्ती लेकर उसका जेल पूरे हाथों पर लगा लें. इसे रात भर ऐसे ही लगा रहने दें. सुबह सादा पानी से हाथों को धो लें.
3- खीरे का पेस्ट- टैनिंग और धूप में जले हाथों को ठीक करने के लिए खीरा का इस्तेमाल करें. खीरा त्वचा को फ्रेश बनाता है और चमक लाता है. इसके लिए 2 खीरे का रस निकालें और इसमें कुछ बूंदें नींबू का रस मिला लें. करीब 30 मिनट तक लगाएं और फिर पानी से धो दें.
4- बादाम का पेस्ट- बादाम खाने और लगाने दोनों में फायदा करता है. बादाम त्वचा को चमकदार बनाता है. टैनिंग हटाने के लिए आप 5-6 बादाम को रात भर पानी में भिगो दें. इन्हें पीस लें और थोड़ा कच्चा दूध मिला लें. अब इस पेस्ट को लगाकर रातभर छोड़ दें. सुबह पानी से धो लें.
5- दही और दल्दी- दही त्वचा को लाइल बनाने का काम करती है. इससे त्वचा में नमी बनी रहती है. आप 1 कटोरी दही में 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें. इस पेस्ट को पूरे हाथों पर लगा लें और आधा घंटे बाद इसे पानी से धो लें. इससे टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Summer Tips: गर्मियों में पैरों को गोरा और खूबसूरत बनाये रखने के सबसे आसान टिप्स