Water In Rar Pain Relief Tip: स्विमिंग पूल में नहाते वक्त या फिर कई बार मुंह धोते वक्त कान में पानी चला जाता है. बच्चों के कान में पानी चले जाने पर काफी परेशानी होती है. इससे बच्चा असहज महसूस करता है. कान में पानी जाने पर सुनाई नहीं देता है और कई बार तेज दर्द भी होने लगता है. लंबे समय तक कान में पानी रहने से इंफेक्शन भी हो सकता है. ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या किया जाए. अगर बच्चे के कान में पानी चला जाए तो आप कुछ उपाय कर सकते हैं इससे कान से पानी बाहर आ जाएगा और बच्चे को आराम मिलेगा. 


कान से पानी कैसे निकालें


सिर को झुकाकर निकाले- नहाते वक्त अगर आपके कान में पानी चला गया है, तो घबराए नहीं. जिस कान में पानी गया है उस साइड से अपने सिर को झुकाए और सिर को हल्का झटका दें. इससे पानी निकल जाता है. आपको 1-2 बार ऐसा करना है. इससे आराम मिलेगा. 


ईयर बड्स की मदद लें- वैसे तो कान में ईयर बड्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, लेकिन कान में पानी चले जाने पर आप सूके बड का इस्तेमाल कर सकते हैं. ईयर बड को हल्का सा अंदर को ओर ले जाएं और कान साफ करने की स्टाइल में घुमाएं. ध्यान रखें आपको बहुत ज्यादा अंदर तक बड को नहीं ले जाना है. इससे आपको और समस्या हो सकती है. 


सो कर ट्राई करें- अगर बच्चे के कान में पानी चला गया है तो जिस कान में पानी गया है उसी साइड उसे कुछ देर के लिए सिलाए रखें. इससे कान से पानी निकल जाएगा. आपको करीब 5 मिनट तक बच्चे को इसी पोजिशन में रखना है. 


जम्प करें- कान में पानी चला जाए तो जिस कान में पानी गया है उसी साइड में झुक कर कूदने से भी कई बार पानी निकल जाता है. इसके अलावा आप 2-4 मिनट तेज रनिंग कर लें, इससे भी कान का पानी निकल सकता है.

कान को हिलाएं- अगर नहाते वक्त कान में पानी चला जाए तो इससे सुनाई भी कम देने लगता है. अगर आपके कान में लंबे समय तक पानी रह जाए तो दर्द होने लगता है. इसलिए पानी जरूर निकाल दें. इसके लिए कान को खींचकर थोड़ा झुकते हुए तेजी से हिलाएं. इससे कान का पानी निकल जाता है. अगर फिर भी आराम न मिले तो 1-2 दिन इंतजार करें और सही नहीं होने पर डॉक्टर की सलाह लें. कई बार खुद से इलाज करना भी मुसीबत बन जाती है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Weight Loss: पैरों को पतला करने के लिए घर पर करें ये 3 एक्सरसाइज