(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Relationship Tips: पार्टनर को धोखा देने का है अफसोस? ऐसे करें रिश्ते की नई शुरुआत
Relationship After Cheating: पार्टनर को धोखा देने के बाद रिश्ते को नए तरीके से शुरू करना आसान काम नहीं है. अगर आप वाकई अपनी गलती मान रहे हैं तो नई शुरुआत के लिए ईमानदारी से कोशिश करें.
Repair a Relationship After Cheating: क्या आपने अपने पार्टनर को धोखा दिया है और आपको सच में अपनी गलती का एहसास है? क्या आप अपने रिश्ते में एक नई जान डालने की कोशिश कर रहे हैं तो जान लीजिए ऐसा करना इतना आसान काम नहीं है. हालांकि अगर आप वाकई अपनी गलती मान रहे हैं और सच में ईमानदारी के साथ एक नई शुरुआत करना चाहते हैं तो कुछ खास बातों पर गौर करना जरूरी है. हो सकता है कि आपकी की गई कोशिशें काम आ जाएं और आपके पार्टनर आपको माफ करके रिलेशनशिप आगे बढ़ाने का एक और मौका दें.
सच्चाई स्वीकारने के लिए तैयार रहें- सबसे पहले आपको अपने पार्टनर के सामने यह कबूल करना होगा कि आपने उसे धोखा दिया है और आपसे गलती हो गई है. अपने पार्टनर को मनाने की कोशिश तभी शुरू करें, जब आप उन्हें सब कुछ सच बताने के लिए तैयार हों. चाहे वह सच कितना भी बुरा क्यों न हो और इससे पार्टनर को कितना भी दुख क्यों ना पहुंचे.
कमिटमेंट की नई परिभाषा तय करें- अगर आपके पार्टनर को पता है कि आपने उन्हें धोखा दिया है तो ये याद रखें कि एक बार फिर से उनका भरोसा पाना आपके लिए इतना आसान काम नहीं होगा. आपको अपने रिलेशनशिप में कमिटमेंट की नई परिभाषा (commitment in relationship) तय करनी होगी. आपको ईमानदारी से अपना प्यार और भरोसा जीतने की कोशिश करनी होगी.
पुराना रिश्ता पूरी तरह खत्म करें- जिस व्यक्ति के लिए आपने अपने पार्टनर को धोखा दिया, उसके साथ आपको सारे संबंध पूरी तरह खत्म करने होंगे. यहां तक कि उनसे दोस्ती भी न रखें. अपने पार्टनर का वापस पाने की कोशिश आपको पूरी ईमानदारी के साथ करनी होगी. आपको खुद को मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार करना होगा.
पार्टनर को उनका पूरा समय दें- धोखे की बात पता चलने पर पार्टनर को धक्का तो लगेगा ही. पैचअप करने के पहले (ways to patch up) उन्हें संभलने का पूरा मौका दें. अगर वो कुछ दिन आपसे बिना बात किए या आपसे कहीं दूर रहना चाहते हैं तो उन्हें उनका पूरा समय दें. हो सकता है आपको दूसरा मौका देने से पहले वो खुद को कई तरीके से तैयार कर रहे हों.
कोशिश करना ना छोड़ें- अगर आपका पार्टनर आपको आसानी से माफ करके बात करने को तैयार है तो ये बहुत अच्छी बात है. आपको ये मौका गंवाना नहीं चाहिए लेकिन अगर वो बाद नहीं करते हैं तो भी अपनी कोशिश ना छोड़ें. ये उम्मीद ना रखें कि पहली बार में ही सबकुछ ठीक हो जाएगा. आपने गलती की है इसलिए बिना किसी शर्त के तब तक माफी मांगें जब तक की वो आपको माफ ना कर दें.
Relationship Tips: आपके पार्टनर को भी है मोबाइल चेक करने की आदत, इन टिप्स से उन्हें समझाएं
Relationship Tips: Partner से मजाक में भी न कहें ये बातें, आपस में आ सकती हैं दूरियां