दुनिया में शायद ही कोई ऑफिस होगा, जहां काम करने वालों को ऑफिस पॉलिटिक्स का सामना नहीं करना पड़ता हो. अगर आप भी इसी लिस्ट में शामिल हैं तो आपको ऐसे टिप्स बताते हैं कि ऑफिस पॉलिटिक्स आपको कभी परेशान नहीं कर पाएगी. आइए जानते हैं इनके बारे में.


बेवजह की बातें करने से बचें


अगर आप भी ऑफिस में होने वाली पॉलिटिक्स से परेशान हैं तो खुद में कुछ बदलाव करके इससे बच सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले ऑफिस में या ऑफिस के बाद किसी से मुलाकात होने पर या कॉल के दौरान बेवजह की बातें न करें. आप अपने साथियों के बारे में जितनी उल्टी-सीधी बातें करेंगे, उतना ही ऑफिस की पॉलिटिक्स में फंसते चले जाएंगे. दरअसल, इससे दूसरे लोग आपके बारे में धारणा बनाने लगेंगे, जिससे आपकी दिक्कतें बढ़ती चली जाएंगी.


दूसरों पर कमेंट पास न करें


आप ऑफिस में खुद मन लगाकर काम करते हैं, लेकिन दूसरों पर कमेंटबाजी भी करते रहते हैं तो आप ऑफिस पॉलिटिक्स में फंस सकते हैं. अगर ऑफिस में आपका कलीग सही से काम नहीं कर रहा है या उसके व्यवहार में कुछ गड़बड़ है तो आपको उस पर कभी कमेंट नहीं करना चाहिए. आपकी इस आदत के बारे में धीरे-धीरे पूरा ऑफिस जान जाता है, जिससे आपको ही नुकसान होने लगता है. हो सकता है कि लोग आपको दूसरों की चुगली करने वाला समझ लें, जो आपके भविष्य के लिए कभी अच्छा नहीं होगा.


अपने काम से ही मतलब रखें


जो लोग अपने काम से मतलब रखते हैं, दुनिया उनकी तारीफ जरूर करती है. आप अगर ऑफिस की पॉलिटिक्स से दूर रहना चाहते हैं तो खुद को अपने ही काम में तल्लीन रखें. हो सकता है कि इससे आपको ऑफिस की तमाम गॉसिप की जानकारी न मिले, लेकिन इससे आप ऑफिस की पॉलिटिक्स से हमेशा दूर रहेंगे. यह भी हो सकता है कि कुछ लोग इसे आपका एटिट्यूड कह दें, लेकिन धीरे-धीरे लोग आपके व्यवहार की तारीफ ही करेंगे. 


पॉजिटिव सोच रखें कायम


अगर आप ऑफिस की पॉलिटिक्स में गलती से फंस भी गए हैं तो अपना पॉजिटिव रवैया हमेशा बरकरार रखें, क्योंकि जो लोग आपके बारे में गलत सोचने लगे हैं, वे आपका नेगेटिव रवैया देखकर ज्यादा गलत सोचने लगेंगे. अगर आप पॉजिटिव रवैया बरकरार रखते हैं तो आपके बारे में गलत सोचने वालों की धारणा में भी धीरे-धीरे बदलाव होने लगेगा. वे समझ जाएंगे कि आपको ऑफिस की पॉलिटिक्स से कोई मतलब नहीं होता है. आप सिर्फ अपने काम पर ही फोकस करते हैं.


यह भी पढ़ें: दिन बीत जाता है, पर खत्म नहीं होता काम तो सीखें ये पैंतरे और चुटकियों में करें टाइम मैनेजमेंट