Happy Chocolate Day 2024: चॉकलेट डे पर अपने बॉयफ्रेंड को ऑनलाइन कैसे भेजे चॉकलेट, जानिए ये खास तरीका
वैलेंटाइन वीक चल रहा है. लंबे समय से पार्टनर इस खास दिन का इंतजार कर रहे थे. आज हम आपको बताएंगे कि आप ऑनलाइन अपने पार्टनर को चॉकलेट कैसे भेज सकते हैं.
![Happy Chocolate Day 2024: चॉकलेट डे पर अपने बॉयफ्रेंड को ऑनलाइन कैसे भेजे चॉकलेट, जानिए ये खास तरीका How to send chocolates online to your boyfriend on Chocolate Day know this special way Happy Chocolate Day 2024: चॉकलेट डे पर अपने बॉयफ्रेंड को ऑनलाइन कैसे भेजे चॉकलेट, जानिए ये खास तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/22c60f747d8ebb3de2ed339a2e414e421707370213686905_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. वहीं चॉकलेट डे कपल्स काफी अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं और एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट में देते हैं. इस खास दिन को मनाने के लिए कपल्स अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. लेकिन अगर आपका पार्टनर आपसे दूर है और आप चॉकलेट भेजना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे उन्हें चॉकलेट भेज सकते हैं.
ब्लिंकिट
ब्लिंकिट एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसकी मदद से आप अपने पार्टनर को 15-20 मिनट के अंदर किसी भी कोने पर कुछ भी भेजवा सकते हैं. इस एप्लिकेशन में कई प्रकार की चॉकलेट्स हैं, कैडबरी से लेकर किटकैट तक. आप इस एप्लिकेशन में जाकर बस चॉकलेट शब्द सर्च करें आपको हर प्रकार की चॉकलेट मिल जाएगी.
जेप्टो
आप अपने पार्टनर के लिए जेप्टो से चॉकलेट भी आर्डर कर सकते हैं. इस एप्लिकेशन से आपके घर में 10-15 मिनट में चॉकलेट डिलीवर हो जाएगी. ये एप्लिकेशन कुछ लिमिट में आपको फ्री डिलीवरी भी देता है. इस एप्लिकेशन में आपको सिर्फ अपने पार्टनर की लोकेशन डालनी पड़ेगी और नाम और पता लिखकर ऑर्डर करना पड़ेगा.
स्विगी इंस्टामार्ट
यह सुविधा स्विगी के ऐप में ही मिलती है. नीचे आपको इंस्टामार्ट नाम का एक फीचर दिखाई देगा, आपको उस पर टैप करना है. अब यहाँ आपको चॉकलेट शब्द लिखने पर हर प्रकार की चॉकलेट की लिस्ट दिखा देगा. आप अपने अनुसार वह ऑर्डर कर सकते हैं. स्विगी की इंस्टामार्ट सुविधा बैंगलोर, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और पुणे में उपलब्ध है. इंस्टामार्ट लगभग 15 से 30 मिनटों में आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी करता है.
बिगबास्केट
बिगबास्केट वादा करता है कि वह चॉकलेट की डिलीवरी 10-20 मिनट में करेगा. बिगबास्केट ने अपनी त्वरित किराने की डिलीवरी सेवा BB नाउ के माध्यम से शुरू की है. इस एप्लिकेशन पर आपको कुछ ऑर्डर लिमिट के बाद फ्री डिलीवर मिलेगी. ये एप्लिकेशन कुछ छोटे शहरों में भी चलता है.
ये भी पढ़ें: इस वैलेंटाइन घर पर ही बनाएं अपने हाथों से पार्टनर के लिए दिल को छू लेने वाला अनोखा उपहार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)