Soothe A Mosquito Bite: मच्छरों का प्रकोप एक बार फिर अपने चरम पर है. यह सिलसिला मॉनसून (Monsoon) आने के पहले से शुरू लेकर सर्दियां तक, हर साल इसी तरह चलता रहता है. कभी मच्छर (Mosquitoes) अचानक से बढ़ जाते हैं तो मौसम में बदलाव होने के कारण अचानक से गायब भी हो जाते हैं. मच्छरों का काटना तो परेशान करता ही है लेकिन सबसे अधिक परेशान करती है, इनकी बाइट (mosquito bite irritation) के बाद होने वाली जलन. यह जलन मच्छर के काटने के बाद 3 से लेकर 15 मिनट तक आपको जलन का अहसास करा सकती है.


ऐसे में मन पूरी तरह अशांत हो जाता है और पूरा ध्यान मॉस्किटो बाइट की जगह पर होने वाली खुजली और जलन पर फोकस हो जाता है. ऐसे में किसी भी काम में ध्यान लगाने में समस्या आती है. यहां आपको घर में रखी उन चीजों के बारे में बताया जा रहा है, जिनका उपयोग करते आप मच्छर के काटने के बाद हो रही जलन और खुजली को तुरंत शांत कर सकते हैं... 


इन चीजों को लगाने से तुरंत शांत होती है मच्छर के काटने की जलन



  • सबसे अच्छा तरीका है कि आप उस जगह पर आइस लगा लें, जहां मच्छर ने काटा है.

  • घर में रखा शहद भी एक बूंद मात्रा में लेकर उस जगह पर हल्के हाथ से रगड़े, जलन और खुजली शांत हो जाएगी.

  • ऐलोवेरा जेल का उपयोग ज्यादातर लोग करते हैं और घरों में यह जेल रखा होना आम बात है. आप इस जेल को भी मॉस्किटो बाइट की जगह पर लगा सकते हैं.

  • अगर आपको चाय पीते समय मच्छर काट ले तो आप टी-बैग के उपयोग से भी इस बाइट की जलन को शांत कर सकते हैं.

  • घर में रखा नीबूं भी मच्छर के काटने की जलन को तुरंत शांत करने का काम करता है.

  • यदि आप कहीं इंटरव्यू या किसी प्रफेशनल मीटिंग के लिए जा रहे हैं और कार के अंदर या ट्रैवलिंग के दौरान चेहरे पर, नेक पर मच्छर काट ले तो आप इस जगह पर खुजली ना करें. बल्कि रोड साइड से नारियल पानी खरीदकर इसे लगा लें. ऐसा करने से जलन भी शांत होगी और देर तक नजर आने वाला लाल निशान भी नहीं बनेगा.

  • टूथपेस्ट में भी कई ऐसे एलिमेंट्स होते हैं, जो इस जलन को तुरंत शांत करने का काम करते हैं. जैसे मिंट, बेकिंग सोडा या अन्य चीजों के अर्क. इसलिए मॉस्किटो बाइट पर आप टूथपेस्ट भी लगा सकते हैं.

  • घर में रखा बेकिंग सोडा एक चुटकी लें और इसे एक से दो बूंद पानी में घोलकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को बाइट की जगह पर लगा दें. जलन और खुजली तुरंत शांत हो जाएगी.

  • अगर आप किसी ऐसी स्थिति में हैं, जैसे ट्रैकिंग पर या टूर पर और आपके पास इनमें से कोई चीज उपलब्ध नहीं है तो आप पीने वाले पानी का उपयोग करके भी मच्छरों की बाइट की जलन से बच सकते हैं. बस उस जगह पर थोड़ा-सा पानी लगा लें. खुजली पूरी तरह ठीक नहीं होगी लेकिन आपको बहुत आराम मिलेगा. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: इतनी सारी परेशानियों की वजह है पूरी नींद न लेना, बेहतर है चैन से सोएं


यह भी पढ़ें: चांद की तरह चमकेगा आपका रूप, ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान