Bamboo Bottle: प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से शरीर को कई नुकसान होते हैं. इसलिए हमारे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक (single use plastic) पर पूरी तरह रोक लगा दिया गया है. ऐसे में लोग प्लास्टिक के बेहतर विकल्प की ओर अपना रूख कर करे हैं. अगर आप भी प्लास्टिक का बोतल छोड़कर कुछ हेल्दी विकल्प ढूंढ रहे हैं तो बांस का बोतल आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इस बोतल की खास बात यह है आपके स्वास्थ्य को बेहतर करने के साथ-साथ रोजगार को भी बढ़ावा दे रहा है. खासतौर पर एमएसएमई मंत्रालय (MSME) द्वारा इसके उत्पादन को बढ़ावा मिल रहा है. बांस के बोतलों की क्षमता 750 एमएल से लेकर 1 लीटर तक है. वहीं, इसकी शुरुआती कीमत 300 रुपये से शुरू होती है. आइए जानते हैं क्या है बांस के बोतल की खासियत?
बांस के बोतल नहीं होते हैं खराब
बांस के बोतलों को तैयार करने के लिए त्रिपुरा के जंगलों के बांस का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी खास बात यह है कि यह बोतल कभी खराब नहीं होंगे. वहीं, इसके अंदर पानी नेचुरल रहेगा. इसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं होगा. ऐसे में यह पानी आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर हो सकता है.
लोगों को मिल रहा है रोजगार
बांस के बोतल से काफी लोगों को रोजगार मिल रहा है. खासतौर में जिन क्षेत्रों में बांस की बोतल तैयार की जाती है, वहां के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल रहें. वहीं, काफी बड़ी संख्या में लोग इस रोजगार में शामिल हो रहे हैं.
कहां से लें ट्रेनिंग
खादी ग्रामोद्योग आयोग के मुताबिक, बांस की बोतल बनाने की ट्रेनिंग लेने के लिए राष्ट्रीय बांस मिशन की वेबसाइट nbm.nic.in से जानकारी हासिल की जा सकती है. इस वेबसाइट से न सिर्फ आपको बांस का बोतल बनाने की जानकारी दी जाएगी बल्कि यहां कई अन्य सामान भी बनाने की जानकारी प्रदान की जाएगाी.
कितने में शुरू कर सकते हैं बांस की बोतल का उद्योग
मध्य प्रदेश सरकार के मुताबिक, बांस की बोतल या फिर अन्य सामग्री को तैयार का यूनिट शुरू करने की लागत 15 लाख रुपये आ सकती है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए बेंबू मिशन के इस लिंक apps.mpforest.gov.in/MPSBM/ आप जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
ये साधारण-सी सब्जी बदल देगी किसानों का नजरिया, बेहतर उत्पादन के लिये अपनायें खेती का ये खास तरीका