कम उम्र में सफेद हो रहे हैं बाल तो जरूर अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खा, फिर से काली होंगी जुल्फें
How Gray Hair Turns Black: कम उम्र में सफेद हुए बाल फिर से काले हो सकते हैं, वो भी नैचरल तरीके से. कंडीशन ये है कि आपके बालों के सफेद होने का कारण जेनेटिकल नहीं होना चाहिए...
Can Gray Hair Turn Black Again Naturally: कम उम्र में बाल सफेद होना अब एक आम समस्या बन गई है. युवाओं में तो यह दिक्कत बहुत तेजी से बढ़ ही रही है साथ ही बच्चे भी अब इसकी गिरफ्त में हैं. ऐसे में मन में ये सवाल आना सामान्य है कि आखिर कम उम्र में बाल सफेद क्यों हो रहे हैं? इस प्रश्न का उत्तर जानने के लिए आपको पहले ये जानना होगा कि बालों में कलर आता कैसे है?
बाल अपने प्राकृतिक कलर का प्रोडक्शन खुद करते हैं. इस कलर को मेलेनिन कहते हैं. हेयर कलर (Natural Hair Color) का प्रोडक्शन हेयर फॉलिकल्स (रोमकूप) में होता है. लेकिन जब बालों को इनकी जरूरत के अनुसार पोषण, रेस्ट, वातावरण नहीं मिल पाता है तो बालों के अंदर का मैकेनिज़म बिगड़ने लगता है, मेलेनिन का प्रोडक्शन प्रभावित होता है और बाल सफेद होने लगते हैं.
सफेद बालों को नैचरली काला बनाएं?
बालों को एक बार फिर से नैचरली काला करना चाहते हैं तो इन तीन चीजों को अपनी डायट में शामिल करें और इनका हेयर मास्क बनाकर महीने में दो बार जरूर लगाएं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि सफेद बाल तभी काले हो सकते हैं यदि इनके सफेद होने का कारण अनुवांशिक नहीं है. गलत लाइफस्टाइल और बीमारियों के कारण अगर बाल सफेद हुए हैं तो इन्हें फिर से प्राकृतिक रूप से काला किया जा सकता है..
- कड़ी पत्ता
- आंवला
- भृंगराज
बालों को सफेद होने से कैसे रोकें?
- बालों को काला बनाए रखने के लिए समय पर ऑइलिंग करना बहुत जरूरी होता है. तेल लगाने से बालों को जरूरी मॉइश्चर और नैचरल हेयर कलर को ग्रो करने में मदद मिलती है.
- मीठे, कसैले और एस्ट्रिजेंट युक्त फूड आइटम्स खाने से बालों के नैचरल कलर को मेंटेन करने में मदद मिलती है.
- मीठे फूड्स का अर्थ यह बिल्कुल नहीं है कि आप चीनी भरी हुई चीजें खाएं. बल्कि वो फूड्स खाएं, जो नैचरली मीठे होते हैं. जैसे, केला, गन्ना, अंगूर, चीकू और अन्य पके हुए फल, गुड़ इत्यादि.
- कसैले फूड्स का अर्थ होता है, वे भोज्य पदार्थ जिनमें खट्टे-मीठे के साथ हल्का कड़वा स्वाद होता है. जैसे, आंवला, केरी, करेला, कड़ी पत्ता इत्यादि.
- एस्ट्रिजेंट युक्त फूड्स की कैटिगरी में, कच्चा केला जिसकी सब्जी बनाकर खाई जाती है, अनार, नींबू, काबुली चना, केनबेरी और कच्ची सब्जियां इत्यादि आती हैं.
- रात को सोने से पहले देसी गाय के शुद्ध घी की एक-एक बूंद अपनी नाक के दोनों नोस्टल में डालकर सोएं. आप इसे उंगली की मदद से नाक के अंदर लगा सकते हैं.
- आंवला हर दिन खाएं. गर्मी में भी और सर्दी में भी, यदि आप आंवला का नियमित सेवन करते हैं तो आपके बाल नैचरली ब्लैक बने रहते हैं. आंवला का मुरब्बा पूरे साल मिलता है.
- इन सभी कामों को यदि आप नियमित रूप से करते हैं तो आपके सफेद हो चुके बाल भी धीरे-धीरे काले हो सकते हैं. क्योंकि इन चीजों के सेवन से बालों के अंदर का मैकेनिज़म ठीक तरह से काम कर पाता है और प्राकृतिक रंग का प्रोडक्शन शुरू हो जाता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: सर्दी में ज्यादातर लोग करते हैं बालों से जुड़ी ये गलती, इससे पतले हो जाते हैं बाल