Jewellery Store Tips: आजकल लोगों के पास तरह-तरह की ज्वैलरी होती है. लोग डायमंड से लेकर पर्ल और स्टोन ज्वैलरी रखना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप कीमती ज्वैलरी को ठीक से नहीं रखेंगे तो ज्वैलरी बहुत जल्दी खराब हो जाती है. कई बार कीमती ज्वैलरी के स्टोन्स निकल जाते हैं. कई बार आपस में टकराने से डायमंड टूट जाते हैं. इससे आपको नुकसान हो सकता है. आज हम आपको इस तरह की कीमती ज्वैलरी को सही से रखने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं. आप इस तरह अपनी ज्वैलरी को संभालकर रख सकते हैं. 


कीमती ज्वैलरी को इस तरह संभालकर रखें 


1- डायमंड- डायमंड्स को कुछ इस तरह रखें कि वह एक दूसरे से टच न हो. इसका कारण हैं कि डायमंड ही एक दूसरे को नष्ट कर सकते हैं. ऐसे में सभी को अलग-अलग रखने पर बिल्कुल सही रहेंगे.  


2- मोती- मोतियों को हमेशा लकड़ी के डिब्बे में रखना चाहिए. मोतियों को थैली या प्लास्टिक के डिब्बे में रखने से वह ख़राब हो जाते हैं. इसलिए ध्यान रखें कि मोतियों को हमेशा लकड़ी के डिब्बे में रखें ताकि वह ठीक रहें. 


3- कॉस्ट्यूम ज्वैलरी- कॉस्ट्यूम ज्वैलरी को भी बाकी ज्वैलरी की तरह ही बिल्कुल संभाल कर रखना चाहिए. उसे कुछ इस तरह से रखें कि ज्वैलरी को धूप या हवा न लगे इससे एकदम नई जैसी रहेगी.


ये भी पढ़ें: Fasting Diet: क्या फास्टिंग से वजन कम होता है, जानिए क्या कहती है रिसर्च