Skin Softness: कमाल हैं ये विंटर स्किन केयर टिप्स, सर्दियों में त्वचा होगी फूलों जैसी मुलायम
DIY Tips For Skin Softness: हवा में ठंडक बढ़ने लगी है और त्वचा अपनी नमी खोने लगी है. यदि त्वचा को समय पर अतिरिक्त नमी ना दी जाए तो ग्लो फीका पड़ने लगता है. यहां जानें स्किन स्मूदनिंग के घरेलू नुस्खे
Home Remedies For Soft Skin: त्वचा की कोमलता बढ़ाने के लिए जरूरी नहीं कि हमेशा कॉस्मेटिक्स या मार्केट में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट का उपयोग किया जाए. आप पूरी तरह नेचुरल और हर्बल प्रोडक्ट के माध्यम से भी अपनी त्वचा का ध्यान रख सकते हैं. अब हल्की सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और इस बदलते मौसम में स्किन में रफनेस बढ़ जाती है. ऐसे में आपको त्वचा पर कुछ ऐसी चीजें लगाकर इसे पोषण देने की जरूरत होती है, जो आपकी त्वचा को मुलायम बनाएं रखें. यहां ऐसे ही घरेलू नुस्खों के बारे में बताया जा रहा है.
यहां बताए गए सभी घरेलू नुस्खे पूरी तरह सुरक्षित हैं और इनके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं. फिर भी आपको इस बात की जानकारी जरूर रखनी चाहिए कि आपकी त्वचा को कौन-सी चीज सूट करती है और कौन-सी नहीं. यदि आप जानते हैं तो उस नुस्खे को ना अपनाएं और कोई दूसरी टिप्स ट्राई करें. जैसे, कुछ लोगों की त्वचा को बेसन सूट नहीं करता है. हालांकि बेसन हर्बल और सेफ ऑप्शन है. यदि आपके साथ ऐसा तो बेसन वाला नुस्खा छोड़कर दूसरा तरीका अपनाएं...
बस एक चम्मच दही
- सुबह शॉवर लेने से पहले आप एक चम्मच दही लेकर इससे चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करें. यह मसाज सिर्फ 3 से 4 मिनट के लिए करनी है. इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें. अतिरिक्त चिकनाई को हटाने के लिए थोड़ा-सा फेसवॉश यूज कर सकते हैं.
मलाई होती है बेस्ट
- ठंडे मौसम में स्किन को कूल, हेल्दी और सॉफ्ट रखने के लिए मलाई एकदम परफेक्ट घरेलू नुस्खा होती है. आप आधा चम्मच मलाई लें और इसमें चुटकी हल्दी मिला लें.
अब इस मिक्स से चेहरे और गर्दन की 5 मिनट तक मसाज करें. - यदि समय हो तो अगले 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा छोड़ दें, इससे आपको फेस पैक का भी फायदा मिलेगा.
- यदि समय ना हो तो मसाज के बाद त्वचा गुनगुने पानी से साफ करें और अतिरिक्त चिकनाई हटाने के लिए थोड़ी-सी मात्रा में फेस वॉश का उपयोग कर सकते हैं. यह उपाय भी सुबह स्नान से पहले ही अपनाना बेहतर होता है.
टमाटर से आएगी चेहरे में सुर्खी
- गालों पर सुर्ख लाली लाने के लिए आप टमाटर के पल्प का उपयोग कर सकते हैं. मिक्सर में एक छोटा टमाटर पीस लें. अब इसमें एक से दो चम्मच मुलतानी मिट्टी और आधा चम्मच शहद मिलाएं.
- यह मिक्स लगातार दो दिन तक उपयोग हो सकता है. इसलिए आप एक बार तैयार किया गया मिक्स कांच के एयर टाइट जार में भरकर फ्रिज में रखें. अगली सुबह थोड़ा गुलाब जल मिक्स करके इसे फिर से चेहरे पर लगा सकते हैं.
- तैयार मिक्स से पहले चेहरे पर स्क्रब करें और 4 मिनट स्क्रबिंग के बाद आप इसे 10 मिनट लगा रहने दें. फिर पानी से धोकर साफ करें और अपना रेगुलर मॉइश्चराइजर लगा लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: ठंडे मौसम में बहुत जल्दी होती है गला चोक होने की समस्या, अपनाएं ये घरेलू उपाय