एक्सप्लोरर
Advertisement
Skin Care Tips: घनी काली दाढ़ी के नीचे स्किन का हो जाता है बुरा हाल, इस तरह रखें गालों की स्किन का ख्याल
अपनी दाढ़ी को इतनी तवज्जो देते समय अधिकांश लड़के भूल जाते हैं कि उनकी दाढ़ी के नीचे मौजूद स्किन को भी अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है. क्योंकि, वो स्किन घने, लंबे बालों की वजह से काफी कुछ सहती है.
Skin Care Tips For Long Beard Boys: एक जमाने में दाढ़ी और मूंछ मर्दों की शान मानी जाती थी. लेकिन अब यही दाढ़ी और मूंछ लड़कों और आदमियों के लिए एक फैशन ट्रेंड बन गई है. जिस तरह लड़कियां मेकअप करना, आईब्रो बनवाना जरूरी समझती हैं. अब लड़के उसी तरह अपनी दाढ़ी का ख्याल रखते हैं. उसे समय समय पर ट्रिम भी करवाते हैं और उसकी चमक बनाए रखने के लिए जरूरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते है. लेकिन अपनी दाढ़ी को इतनी तवज्जो देते समय अधिकांश लड़के भूल जाते हैं कि उनकी दाढ़ी के नीचे मौजूद स्किन को भी अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है. क्योंकि, वो स्किन घने, लंबे बालों की वजह से काफी कुछ सहती है.
ये होता है स्किन का हाल
गालों की स्किन वैसे ही बहुत नाजुक होती है. उस पर दाढ़ी के बाल स्किन का स्ट्रेस बढ़ा देते हैं. ये बाल स्किन का मॉइश्चर कम करते हैं. जिससे स्किन ड्राई होकर खिंचने लगती है.
दाढ़ी के बाल स्किन को ज्यादा ऑयली बनाती है और जल्दी गंदी भी होती है. ये गंदगी हेयर फॉलिकल में जाकर जमा होती है और स्किन पोर्स को बंद कर देती है. जिसकी वजह से स्किन पर एक्ने होने के चांसेज बढ़ जाते हैं.
दाढ़ी की सफाई पर ध्यान न दें तो रूसी की समस्या भी होती है. ये एक तरह फंगल इंफेक्शन है जो चेहरे की स्किन पर भी असर डालता है.
ऐसे रखें ध्यान
इन तकलीफों को बताने का ये कतई मकसद नहीं है कि आपकी शान बन चुकी दाढ़ी आप कटा लें. बल्कि जरूरी ये है कि दाढ़ी के नीचे मौजूद अपने गालों की स्किन पर भी आप थोड़ा ध्यान दें.
आपको अपनी दाढ़ी से प्यार है और आप बियर्ड ऑयल लगा कर उसकी केयर करते हैं तो सुबह और रात को सोने से पहले चेहरा वॉश करना बिलकुल न भूलें.
हफ्ते में कम से कम तीन बार चेहरा स्क्रब जरूर करें.
अपने चेहरे की स्किन को अपने सिर की स्केल्प की तरह ट्रीट करें. जिसे हेल्दी रखने के लिए शैंपू, कंडिशनर सब किया जाता है. उसी तरह दाढ़ी के नीचे की स्किन को हेल्दी रखने वाले प्रोडक्ट्स भी यूज करते रहें.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion