Healthy Habits For Child Development: आजकल सिंगल फैमिली में बच्चों की परवरिश हो रही है. जहां बच्चा और उसके मा-पिता ही होते हैं. बहुत कम लोग मिलेंगे जिनके 2 या 3 बच्चे हों. खासतौर से सोसाइटीज में रहने वाले लोगों के बीच सिंगल बच्चे का ट्रेंड सा बन गया है. इससे बच्चों की ग्रोथ और उनके व्यवहार पर असर पड़ रहा है. बच्चे जिद्दी, चिड़चिड़े और संस्कारों से दूर हो रहे हैं. एक बच्चा होने की वजह से बच्चे की हर ख्वाहिश पूरी हो जाती है. हालांकि इसमें सबसे बड़ी परेशानी ये है कि बच्चे किसी से कुछ शेयर नहीं करते हैं. बच्चों को नैतिक शिक्षा और ज्ञान का पता नहीं है. उन्हें ये समझ नहीं है कि बड़ों और अपने से छोटों के प्रति कैसा व्यवहार करना है. ऐसे बच्चे सोशल भी नहीं रह पाते हैं. इसलिए बच्चों की हर जिद पूरी करने की बजाय उन्हें अच्छे संस्कार दें. बच्चों को सही गलत का अहसास कराएं. आप इन टिप्स को ध्यान में रखते हुए उनकी परवरिश कर सकते हैं. 


1- शेयरिंग सिखाएं- सबसे पहले अपने बच्चे को दूसरों के साथ शेयरिंग करना सिखाएं. चाहे वो खिलौनों की शेयरिंग हो या फिर खाने पीने की चीजों की बच्चो को बताएं कि चीजें शेयर जरूर करनी चाहिए. घर में कोई चीज लाएं तो उसे बताएं कि सबसे शेयर करके ही खानी है. 


2- इज्जत करना सिखाएं- आजकल के बच्चे कई बार बड़े लोगों के साथ भी बदतमीजी कर देते हैं. जिससे माता पिता को शर्मिंदा होना पड़ता है. बच्चों को ये जरूर सिखाएं कि आपको बड़ों और अपने से छोटे बच्चों को प्यार और इज्जत से ही बात करनी है. 


3- नैतिक शिक्षा पढ़ाएं- पहले घर से लेकर स्कूल तक बच्चों को नैतिक शिक्षा का पाढ़ पढ़ाया जाता था. ये आपके जीवन में बहुत काम आता है. बच्चों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान जरूर दें. दया, प्रेम, इज्जत, सहायता, करुणा जैसी भावनाओं के बारे में पाठ पढ़ाएं. 


4- सही-गलत बताएं- बच्चों को बचपन से ही सही और गलत का फर्क बताए. उन्हें सिखाएं कि हमेशा सच और सही का साथ दें. झूठ कभी नहीं बोलें. इससे उन्हें जीवन में सफलता जरूर हासिल होगी.


ये भी पढ़ें: Relationship Tips: आपकी ये 5 खूबी, बना देंगी आपको दुनिया का बेस्ट पार्टनर