Kids Social Skills : बच्चों का दूसरों के साथ घुलना-मिलना है जरूरी, इस तरह बनाएं उन्हें सामाजिक
Child Growth : अगर आपका बच्चा दूसरों के साथ घुलने-मिलने से कतराता है तो इसके लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में-
Parenting Tips : कई बच्चे शर्मिले स्वभाव के होते हैं. इस तरह के बच्चे जब भी घर में मेहमान या फिर रिश्तेदार आते हैं, जो वह कमरे के अंदर चले जाते हैं या फिर उनके सामने गर्दन झुकाकर बैठ जाते हैं. ऐसे बच्चे घर के लोगों के साथ बात करना पसंद करते हैं, लेकिन बाहर से आने वाले लोगों से बात करने से कतराते हैं. अगर आपका बच्चा भी इस तरह का है तो माता-पिता को उनके इस व्यवहार में सुधार करने की जरूरत होती है. क्योंकि आगे चलकर वह समाज के लोगों से काफी दूर हो सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि वह बाहर के लोगों के साथ भी घुलें और मिलें. बच्चों को सामाजिक बनाने के लिए आप कुछ उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
लोगों से मिलाएं
अगर आपका बच्चा दूसरों से मिलने से कतराता है, जो माता-पिता को उन्हें ग्रीट करना सिखाना चाहिए. क्योंकि आपके बच्चों का सोशल होना जरूरी हतो है. उन्हें स्कूल के साथ-साथ पार्क, पब्लिक प्लेस पर ले जाएं, जहां वह दूसरों के साथ बातचीत कर सके.
शेयरिंग करना सिखाएं
कई बच्चे अपनी चीजें शेयर करने से कतराते हैं. इसलिए कोशिश करें कि आप अपने बच्चों को सिखाएं कि चीजों को शेयर करना अच्छा होता है. इसके लिए आप अपने बच्चों को दूसरों के साथ खिलौने शेयर करना, पढ़ाई करना जैसी चीजें सीखा सकते हैं.
बात करें
अगर आपका बच्चा आपके बहुत बातें करता है और दूसरों से नहीं तो इस स्थिति में उन्हें आप अपने बातों के माध्यम से सिखाएं कि उन्हें दूसरों के साथ भी घुलना मिलना चाहिए. साथ ही यह क्योंकि जरूरी होता है, इस बारे में भी उन्हें समझाएं.