चेहरे के कील-मुंहासों से कैसे छुटकारा पाएं ? इसकी शिकायत गर्मियों के आते ही हर कोई करने लगता है. तो उपचार के लिए क्या किया जाए ? बाजार में एक से बढ़कर एक रसायन मौजूद हैं मगर उनके साइड इफेक्ट्स का खतरा है. इसलिए बेहतर है घरेलू नुस्खे आजमाएं.


जान लीजिए कील-मुहांसों का सीधा संबंध इंसान के हार्मोन और त्वचा की सफाई से है. त्वचा रोग विशेषज्ञों के मुताबिक चेहरे के त्वचा के नीचे सिबेसियस ग्रंथि मौजूद होती है. ये त्वचा में अतिरिक्त चिकनाई सीबम को पैदा करने का कारण बनती है. तो अगर आप अपने चेहरे से कील-मुंहासों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो चंद घरेलू तरीके आपके लिए हैं.


सेब के सिरके का इस्तेमाल 


बासी मुंह सेब के सिरके के इस्तेमाल से वजन में कमी आती है. सेब के सिरके का एक हिस्सा पानी के तीन हिस्सों में मिलाकर उसे 20 सेकंड तक त्वचा पर रहने दें. इसके बाद चेहरा साफ और ठंडे पानी से धो लें. सेब के सिरके में सैनिक एसिड पाया जाता है. ये सूजन में आराम देता है जबकि लेक्टिक एसिड चेहरे पर कील-मुंहासों को दूर करता है. सेब का सिरका तैलीय त्वचा के लिए उपयुक्त समझा जाता है.


चीनी और दही का इस्तेमाल 


खाने का एक चम्मच चीनी लेकर उसमें 2 चम्मच दही मिलाएं. इसका लेप बनाकर अपने चेहरे पर 3-4 मिनट तक लगाए. बाद में हाथों से मसाज करके किसी अच्छे फेस वॉश से धो लें. इससे आपके चेहरे की शुष्क त्वचा समेत गंदगी और अतिरिक्त तेल भी साफ हो जाएगा. इस पद्धति को हफ्ते में सिर्फ दो बार अपनाएं.


एलोवेरा का नुस्खा अपनाकर


एलोवेरा के प्राकृतिक पौधा होने से इसके अनेक फायदे हैं. एलोवेरा का जेल बना लें या उसे तोड़ कर उसका छिलका उतार लें. फिर उसके अंदर मौजूद सफेद जेल से अपने चेहरे पर मसाज करें. एलोवेरा में साइटिक एसिड और सल्फर पाया जाता है. एलोवेरा के इस्तेमाल से आपकी त्वचा नरम, मुलायम और साफ हो जाएगी. बिना अतिरिक्त चिकनाई के एलोवेरा का इस्तेमाल कर चेहरे की त्वचा भी मॉश्चेराइज हो जाएगी.


Lockdown: गुजरात सरकार ने कोटा में फंसे बच्चों को लेने के लिए भेजी बसें, 450 स्टूडेंट्स को वापस ले जाएंगी


लॉकडाउन को लेकर जम्मू पुलिस सख्त, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है निगरानी