Bhringraj: बालों के लिए कंप्लीट हेल्थ टॉनिक की तरह काम करता है भृंगराज. यह एक आयुर्वेदिक हर्ब है, जिसे काले-लंबे-घने बालों की चाहत पूरी करने के लिए सदियों से उपयोग किया जा रहा है. आप इसे पाउडर, पत्ती और तेल को रूप में उपयोग कर सकते हैं. महिलाएं जहां अपने बालों को लंबा करना चाहती हैं वहीं पुरुष स्वस्थ और घने बाल चाहते हैं. भृंगराज का उपयोग इन सभी इच्छाओं को आसानी से पूरा कर सकता है. यहां जानें, अपनी किस जरूरत के लिए आप भृंगराज को कैसे यूज करें...
बालों पर कैसे काम करता है भृंगराज?
भृंगराज में ऐंटिऑक्सीडेंट्स और ऐंटिमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं. इसलिए यह बालों को हेल्दी बनाने के साथ ही उन्हें कई तरह के फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से प्रोटेक्शन भी देता है. ऐंटिऑक्सीडेंट्स सिर्फ बालों में लगाया नहीं जाता बल्कि इसे खाया भी जाता है और इससे भी बाल स्वस्थ,घने बनते हैं. साथ ही त्वचा को भी कई फायदे मिलते हैं. इसमें पाए जाने वाले ऐंटिऑक्सीडेंट्स जैसे, फ्लैवानॉयड, एल्कलॉइड बॉडी से टॉक्सिन्स बाहर निकालने का काम करते हैं.
बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए
लंबे बालों के लिए आप भृंगराज का सेवन करने के साथ ही इसका तेल और इसका हेयर पैक उपयोग करें. भृंगराज से बना हेयर मास्क आपको मार्केट में मिल जाएगा. लेकिन हम सुझाव देंगे कि आप भृंगराज पाउडर लाएं और इससे अपने लिए घर में ही हर्बल हेयर मास्क तैयार करें. इसके पाउडर को अपने बालों की जरूरत के हिसाब से दूसरे इंग्रीडिएंट्स में मिक्स करें और हेयर मास्क बना लें. जैसे, बालों को लंबा करने के लिए कैसे लगाएं और दोमुहें बालों से बचना है या फिर शाइन बढ़ानी है तो कैसे लगाएं...
बालों को लंबा करने के लिए: भृंगराज पाउडर को दही या अंडे के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसमें इसमें एक चम्मच नारियल तेल मिला लें और तैयार पेस्ट को हेयर मास्क की तरह 30 मिनट तक बालों में लगाएं रखें. फिर ताजे पानी से बाल धोकर माइल्ड शैंपू कर लें.
दोमुहे बालों से बचने के लिए: आप भृंगराज पाउडर को केले और शहद के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें, इसमें एक चम्मच आंवला तेल भी मिला लें. इस पेस्ट को सप्ताह में एक बार अपने बालों में लगाएं और फिर ताजे पानी से बाल धोकर माइल्ड शैंपू करें. आपको फर्क नजर आने लगेगा.
बालों की शाइन बढ़ाने के लिए: आप भृंगराज पाउडर में शहद, कॉफी पाउडर, ऐलोवेरा जेल और पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को 25 मिनट तक बालों में लगाकर रखें फिर माइल्ड शैंपू से धो लें. सप्ताह में एक बार ऐसा करना ही काफी होता है. इससे आपके बालों की चमक कई गुना बढ़ जाएगी और बाल हेल्दी नजर आएंगे.
भृंगराज की पत्तियों का उपयोग कैसे करें?
यदि आपके घर में या आस-पास भृंगराज (Bhringraj) का पौधा है तो आप इसकी पत्तियों का पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में नारियल तेल और थोड़ा-सा शहद मिलाकर तैयार हेयर मास्क को अपने बालों में लगा सकते हैं. इससे आपको डबल फायदा होगा. पहला यह कि भृंगराज के प्राकृतिक गुणों का पोषण आपके बालों को मिलेगा और दूसरा यह कि आप एकदम हर्बल और पूरी तरह केमिकल फ्री हेयर मास्क का उपयोग करेंगे.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले अपनी त्वचा की के बारे में जरूर जानें और जो इंग्रीडिऐंट आपकी स्किन को सूट ना करता हो उसका उपयोग ना करें. अपनी ब्यूटीशियन की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: किन लोगों के लिए जरूरी होता है फेस सीरम, जानें कब और कैसे करें उपयोग
यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन में दमकेगा नूरानी चेहरा, स्किन की डेड सेल्स हटाकर ऐसे बढ़ाएं त्वचा का ग्लो