Skincare: किन लोगों के लिए जरूरी होता है फेस सीरम, जानें कब और कैसे करें उपयोग
Face Serum: फेस सीरम का उपयोग 30 की उम्र के बाद करना अधिक जरूरी हो जाता है. क्योंकि यह स्किन के एजिंग स्पीड को कम करने का काम करता है. साथ ही त्वचा को कई तरह की समस्याओं से बचाता है. यहां डिटेल जानें
When to apply face serum: फेस सीरम एक ऐसा स्किन केयर प्रॉडक्ट होता है, जिसे त्वचा पर क्लीजिंग के बाद लगाया जाता है लेकिन मॉइश्चराइजर लगाने से पहले इसका उपयोग किया जाता है. इस उत्पाद में रोज उपयोग की जाने वाली फेस क्रीम के मुकाबले कहीं अधिक ऐक्टिव एजेंट्स होते हैं, जो स्किन में अधिक गहराई तक जाकर त्वचा पर उम्र और पलूशन के प्रभाव को हावी नहीं होने देते. यही कारण है कि फेस सीरम लगाने का सुझाव उन लोगों को अधिक दिया जाता है, जिनकी उम्र 30 प्लस होती है या जो लोग फील्ड जॉब में होते हैं.
फेस सीरम कैसे लगाएं? (How to use face serum?)
- फेस सीरम या फिर कोई भी स्किन केयर प्रॉडक्ट चेहरे पर लगाने से पहले आपको अपनी त्वचा अच्छी तरह साफ कर लेनी चाहिए. क्योंकि इससे स्किन पोर्स क्लीन हो जाते हैं और स्किन केयर प्रॉडक्ट आपकी त्वचा में आसानी से समा पाता है. जितनी गहरा एब्जॉर्बशन होगा, उतना अच्छा परिणाम मिलेगा.
- आप जल्दी ही फेस सीरम का असर देखना चाहते हैं तो फेसवॉश करने के बाद पहले स्टीम ले लें. ऐसा करने से स्किन पोर्स पूरी तरह ऑइल फ्री हो जाएंगे और डीप क्लीनिंग भी हो जाएगी. स्टीम लेने के लिए आप स्टीमर का उपयोग नहीं करना चाहते तो थोड़े से गर्म पानी में तौलिया भिगोकर निचोड़ लें और फिर इससे त्वचा को क्लीन करें.
- अब फेस सीरम की एक से दो ड्रॉप्स लेकर चेहरे पर लगाएं. यदि आपकी स्किन ड्राई रहती है तो आप एक-दो ड्रॉप और भी बढ़ा लें. फेस सीरम लगाने के बाद कभी भी चेहरे की मसाज नहीं की जाती. बस हल्के हाथों से इसे स्किन पर फैला लें.
- सीरम लगाने के बाद हल्की जलन या खुजली शुरुआत में हो सकती है, जो कुछ ही मिनट में शांत हो जाती है. जब आपका सीरम पूरी तरह सूख जाए और त्वचा इसे सोख ले तब आप मॉइश्चराजर लगाकर जो भी चाहे स्किन केयर प्रॉडक्ट चेहरे पर लगा सकते हैं.
सीरम लगाने के फायदे (Benefits of Face Serum)
- त्वचा का ग्लो बढ़ता है
- स्किन पर दाग-धब्बे नहीं बनते
- पुराने निशान और स्पॉट गायब होने लगते हैं
- झाइयां होने की समस्या दूर रहती है
- स्किन एक समान निखरी हुई बनती है
- डार्क सर्कल दूर रहते हैं
- स्किन अधिक जवां और खिली-खिली नजर आती है
किन्हें लगाना चाहिए फेस सीरम? (Who should apply face serum?)
- जिनकी स्किन डल रहती है
- चेहरे पर ग्लो की कमी है
- निखार बढ़ाना है
- जिन्हें स्किन पर पिंपल की समस्या रहती है या ऐक्ने बहुत होते हैं, उन्हें भी यहां बताई गई विधि से स्किन क्लीन करने के बाद फेस सीरम लगाना चाहिए.
सही फेस सीरम कैसे खरीदें? (How to choose best face serum?)
फेस सीरम खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि हर तरह की त्वचा के लिए अलग फेस सीरम होता है. फेस सीरम यानी पूरी तरह नैचरल ऑइल्स का एक सही परसेंटेज में कॉम्बिनेशन. फेस सीरम को यूज करने से पहले हमेशा हिलाना जरूरी चाहिए. ताकि सभी ऑइल एक बार फिर अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले अपनी त्वचा की के बारे में जरूर जानें और जो इंग्रीडिऐंट आपकी स्किन को सूट ना करता हो उसका उपयोग ना करें. अपनी ब्यूटीशियन की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: मॉनसून में बाल रहेंगे ऑइल फ्री, सप्ताह में एक बार लगाएं ये घरेलू हेयर मास्क
यह भी पढ़ें: त्वचा पर रहती है टीनऐज जैसी मासूमियत, हर दिन खाएं ये 8 चीजें