White Hair : मेथी से करें सफेद बालों की परेशानी दूर, इन तरीकों से करें इस्तेमाल
Fenugreek Seeds : सफेद बालों की समस्या दूर करने के लिए मेथी के दानों का इस्तेमाल करें. इससे आपको काफी लाभ होगा. आइए जानते हैं इस्तेमाल का तरीका
![White Hair : मेथी से करें सफेद बालों की परेशानी दूर, इन तरीकों से करें इस्तेमाल how to use fenugreek seeds for white hair White Hair : मेथी से करें सफेद बालों की परेशानी दूर, इन तरीकों से करें इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/3558258f652495339c5d2b7c8f011ab81658845300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fenugreek for Hair : बढ़ती उम्र के साथ सफेद बालों की परेशानी होना सामान्य है, लेकिन कम उम्र में अगर सफेद बाल होने लगे तो यह आपको काफी ज्यादा परेशान करने लगते हैं. सफेद बालों की परेशानी को कम करने के लिए लोग तरह-तरह के केमिकल युक्त उत्पादों को बालों में लगाने लग जाते हैं, लेकिन इससे आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए कोशिश करें कि केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के बजाय नैचुरल प्रोडक्ट्स का बालों में इस्तेमाल करें. इससे बालों को नुकसान पहुंचने का खतरा कम रहता है. खासतौर पर अगर आप सफेद बालों की समस्या दूर करना चाहते हैं, तो नियमित रूप से मेथी अपने बालों में लगाएं. इससे काफी लाभ होगा. आइए जानते हैं सफेद बालों की समस्या दूर करने के लिए कैसे करें मेथी का इस्तेमाल?
सफेद बालों के लिए बालों में कैसे लगाएं मेथी?
मेथी और शहद
सफेद बालों की समस्याओं को कम करने के लिए मेथी को रातभर पानी में भिगोकर रख दें. सुबह इसे अच्छे से पीसकर इसमें शहद मिक्स कर लें. इसके बाद इसे अपने बालों में लगाएं और करीब 20 मिनट के लिए रहने दें. इसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें. इससे सफेद बालों की परेशानी दूर हो सकती है.
मेथी और बादाम तेल
मेथी और बादाम तेल के इस्तेमाल से भी आप सफेद बालों की परेशानी दूर कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए बादाम तेल में मेथी मिक्स करके 2 से 3 दिनों के लिए छोड़ दें. अब इस तेल को अपने बालों में नियमित रूप से लगाएं. इससे सफेद बालों की समस्या दूर होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)