खाने के अलावा इन कामों में भी यूज हो सकता है पीनट बटर, बन जाते हैं कई बिगड़े सामान
Multiple Use Of Peanut Butter: मूंगफली से तैयार मक्खन गुणों का खजाना होता है. ये इतना अधिक टेस्टी होता है कि हर फूड का टेस्ट बढ़ा देता है. जानें खाने के अलावा पीनट बटर के अन्य उपयोग क्या हैं.
Use Peanut Butter Differently: पीनट बटर इतना स्वादिष्ट होता है न कि जिस चीज के साथ खाओ उसका स्वाद कई गुना बढ़ा देता है. हम यहां पीनट बटर (Peanut Butter) के स्वाद और सेहत से भरपूर गुणों के बारे में बात नहीं करेंगे. बल्कि हम बात कर रहे हैं कि इस टेस्टी क्रीमी पेस्ट को खाने के अलावा और किन-किन कामों में यूज किया जा सकता है. ताकि आप इसके हैरान करने वाले यूज के बारे में जान सकें और अपने कई बिगड़े काम सस्ते में बना सकें...
1. फर्नीचर में स्क्रैच आ गई है?
घर की साफ-सफाई या शिफ्टिंग के दौरान यह समस्या अक्सर हो जाती है कि लाख सावधानी के बाद भी किसी न किसी फर्नीचर में स्कैच आ ही जाता है. ऐसे में पीनट बटर आपके लिए बहुत फायदेवाला साबित होगा. पीनट बटर को लेकर स्क्रैच पर लगा दीजिए और फिर 30 मिनट के छोड़ दीजिए. अब सूती कपड़े से पोछकर इसे साफ कर दीजिए. आप देखेंगे कि स्क्रैच अब उतनी हाइलाइट नहीं हो रही, जितनी पहले हो रही थी.
2. लेदर की शाइन बढ़ानी है?
जूते, पर्स, सोफा से लेकर जैकेट्स और कई अन्य सामान अगर आपने लेदर स्टफ में खरीदें तो इनकी केयर में पीनट बटर आपके लिए बड़ा सलूशन साबित होने जा रहा है. लेदर की शाइन को एकदम नया जैसा काम चमका देता है पीनट बटर. आप थोड़ा-सा पीनट बटर किसी सॉफ्ट कपड़े पर लेकर आप लेदर से बने किसी भी सामान को साफ कर सकते हैं और पुरानी शाइन वापस पा सकते हैं.
3. स्टीकर का ग्लू साफ करना है
किसी भी बर्तन या कांच के जार या किसी अन्य सामान से आपने स्टीकर तो हटा दिया है लेकिन उसका जिद्दी ग्लू नहीं हट रहा है तो आप पीनट बटर की मदद से इसे साफ कर सकते हैं. इसके लिए ग्लू पर पीनट बटर लगाकर 2 से 3 मिनट के लिए छोड़ दीजिए और इसके बाद रगड़कर साफ कर दीजिए. आपकी समस्या सॉल्व हो जाएगी.
4. स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए
आप अपनी स्किन का ग्लो बढ़ाना चाहते हैं या वैक्स के बाद स्किन को स्पेशल ट्रीटमेंट देना चाहते हैं तो अपनी स्किन पर पीनट बटर की मसाज करें. इसके 15 से 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से स्नान करें. फिर देखें आपकी स्किन कैसे शीशे की तरह शाइन करती है. इतना ध्यान रखें कि इन सभी कामों में यूज करने के लिए प्लेन पीनट बटर लें यानी इसमें किसी भी ड्राइफ्रूट्स के छोट-छोटे टुकड़े ना हों. बल्कि यह सिर्फ एक स्मूद पेस्ट हो.
5. स्मूद शेव के लिए
अगर शेविंग क्रीम खत्म हो गई है और आप अपने पैरों पर शेव करना चाहती हैं तो एक बार शेविंग क्रीम के रूप में इस पीनट बटर को उपयोग करके देखिए... आप इसकी फैन हो जाएंगी. क्योंकि ये टेस्टी बटर आपकी स्किन को मक्खन जैसा स्मूद बनाने वाला है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: ये है हिना खान की ग्लोइंग स्किन का राज, अपनाती हैं ये घरेलू नुस्खा
यह भी पढ़ें: ग्लोइंग त्वचा के लिए जरूरी है एक्सफोलिएशन, ये हैं 2 हर्बल तरीके