How To Use Potato For Cleaning: आलू को सब्जियों को राजा कहा जाता है. क्योंकि आप इसे किसी भी दाल, सब्जी में मिक्स करके उनका स्वाद बढ़ा सकते हैं. सिर्फ स्वाद और सेहत के मामले में ही नहीं बल्कि क्लीनिंग के मामले में भी आलू नंबर वन है. आप इससे घर की कई चीजों को क्लीन कर सकते हैं और कई चीजों की चमक बढ़ा सकते हैं. यहां इसी बारे में बताया जा रहा है.


चश्मे में नहीं जमेगा फोग
अगर आप स्पैक्ट्स पहनते हैं और घर के बाहर भी इनके साथ ही जाते हैं तो मास्क के कारण आपको अक्सर फोगिंग की समस्या का सामना करना पड़ता होगा. इससे बचने के लिए आप ग्लास में अंदर की तरफ आलू काटकर इसके स्टार्च को रगड़ लीजिए. स्टार्च ग्लास पर फोग का धुंध नहीं बनने देगा.


चांदी के गहने साफ करें
आपकी चांदी की पायल, इयरिंग्स या दूसरी जूलरी ऑक्सिडेशन की वजह से काली पड़ गई है तो आप आलू की मदद से इसे साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप आलू को कद्दूकस करके या बारीक काटकर पानी में उबाल लें. अब इस गर्म पानी में चादीं की जूलरी को 1 घंटे के लिए भिगो दें और अब ब्रश से साफ करें. आपकी जलूरी का कालापन दूर हो जाएगा.


चाकू का जंग साफ करें
रसोई के नाइफ्स पर अगर जंग आ गया है तो आप इसे साफ करने के लिए भी आलू का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने चाकू या कैंची के ऊपर पहले थोड़ा-सा डिश वॉशर या डिटर्जेंट डाल दें, साथ में थोड़ा-सा बेकिंग सोडा डाल दें और फिर आलू काटकर इससे चाकू को रगड़ें. जंग पूरी तरह साफ हो जाएगा.


बिखरा कांच समेट लें
यदि कांच का कोई बर्तन टूट गया है तो आप फर्श पर पड़े कांच के मोटे टुकड़े तो झाड़ू से साफ कर सकते हैं लेकिन बहुत बारीक कणों को साफ करना आसन हीं होता है. इन महीन टुकड़ों को साफ करने में आलू का उपयोग कर सकते हैं. आलू को बीच से आधा काटें और अब इसे फर्श पर डैब-डैब करके यूज करें. सभी बारीक कण आलू पर चिपक जाएंगे और आपका फ्लोर पूरी तरह क्लीन हो जाएगा.


चेहरा चमकाने में


घर में रखी चीजों को चमकाने के साथ ही आप अपना चेहरा चमकाने में भी आलू का उपयोग कर सकते हैं. आलू को धोकर कद्दूकस कर लें. अब इसे उठाकर चेहरे पर 7 से 10 मिनट तक रगड़ें. हर दिन ऐसा करें और सिर्फ 7 दिनों के अंदर फर्क देखें. आपकी स्किन की चमक और ग्लो अलग ही नजर आएंगे.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय किन-किन बातों का रखें ध्यान? नहीं होंगे कभी बीमार


यह भी पढ़ें: उम्र के हर दौर में खाने चाहिए ये दो सुपर फूड्स, आयुर्वेद मानता है इन्हें संपूर्ण आहार