Different Use of raw potato: हम अक्सर आपके लिए आलू के गुणों और इसमें पाई जाने वाली प्रॉपर्टीज की जानकारी, हेल्थ के संबंध में लाते हैं. ताकि आप हमेशा स्वस्थ रह सकें. लेकिन इस बार आलू के ऐसे गुणों के बारे में बात की जा रही है, जो साफ-सफाई और स्टेन फ्री लाइफ से जुड़े हैं. कच्चा आलू नैचरल स्टार्च (Source of Natural Starch) का खजाना होता है. यह स्टार्स ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज (Vegetables with Bleaching Properties) लिए हुए भी होता है और काफी हद तक ऐस्ट्रिजेंट की तरह भी काम करता है. यही कारण है कि आलू की मदद से डेली लाइफ में यूज होने वाली कई चीजों को चमकाया जा सकता है...


चमका लें अपनी चांदी


महिलाएं चांदी के गहने भी पहनती हैं. खासतौर पर पायल और बिछिया तो चांदी की ही पहनी जाती हैं. डेली लाइफ में यूज करने पर चांदी ऑक्सिडाइजेशन के कारण काली पड़ जाती है. अगर आप बिना पॉली में रखे ऐसे ही चांदी को रखा छोड़े देते हैं, वह तब भी डार्क हो जाती है. ऐसी जूलरी को चमकाने के लिए आप कच्चे आलू का उपयोग कर सकते हैं.


खाना बनाने के लिए जब भी आलू उबालें तो इसके बचे हुए पानी को फेंके नहीं बल्कि आलू  को उबालने में उपयोग हुए इस गर्म पानी को सिल्वर क्लीनर की तरह उपयोग करें. इस पानी में काफी मात्रा में स्टार्च होता है. आप इस पानी में 30 से 40 मिनट के लिए अपनी पायल या अन्य जूलरी को भिगोकर रख दें और फिर ब्रश से रगड़कर साफ करें. आपकी पायल रेडी टु वियर हो जाएंगी.


सफेद शर्ट पर वाइन गिरना
अगर पार्टी के दौरान आपकी वाइट शर्ट पर वाइन गिर गई है तब तो आलू कुछ नहीं कर सकता. लेकिन यदि वाइन के छींटे पड़ गए हैं तो आप उस स्टेन पर आलू को काटकर इसके टुकड़े से रगड़ें. जब आलू की परत सूख जाए तो उसे चाकू से हटा दें और फिर रगड़ें. यह काम तब तक करें, जब तक कि स्टेन गायब ना हो जाए.


चाकू पर जंग आ गया है


किचन में यू होने वाली चाकू यदि लंबे समय तक उपयोग में ना लिए जाए तों उनकी चमक फीकी पड़ जाती है और जंग भी आ सकता है. यदि ऐसा है तो आप आलू की मदद से अपने चाकू और कैंची की चमक बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आप आलू को बीच दो भागों में काटें. अब एक पीस लेकर इसकी कटी हुई साइड में साबुन और बेकिंग सोडा लगाएं अब इससे चाकू को साफ करें. जब तक दाग ना निकल जाए आप चाकू को सावधानी पूर्वक रगड़ें. इसके बाद पानी से धोकर और पोछकर ही रखें.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: खाली पेट कभी नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, हो जाती है जलन और एसिडिटी की समस्या


यह भी पढ़ें: अगस्त-सितंबर की सीजनल बीमारियां, इनसे बचने के लिए करें ये उपाय