Tomato Skin Care: खूबसूरत दिखने के लिए दो चीजों का हेल्दी और नरिश्ड दिखना बहुत जरूरी होता है. पहली आपकी स्किन और दूसरे आपके बाल. जब आपकी स्किन और आपके बाल दोनों हेल्दी दिखते हैं तो आपकी खूबसूरती बिना किसी मेकअप के भी अपनी छाप छोड़ देती है. अगर आप भी ऐसी स्किन चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. बल्कि हफ्ते में एक बार सिर्फ 5 रुपए खर्च करके भी आप अपनी स्किन का ग्लो बढ़ा सकते हैं. कैसे? यहां जान लीजिए...
आपको चाहिए बस एक लाल टमाटर
लाल टमाटर आपके गालों पर नैचरल लाल सुर्खी लाने की खूबियां रखता है. हफ्ते में एक बार आप इस टमाटर का गूदा अपनी स्किन पर लगाएं. इसमें लाइकोपीन होता है, ये आपकी स्किन की डेड सेल्स हटाने, स्किन पोर्स को डीप क्लीन करने और स्किन को ब्लीच करने का काम करता है. इसे सिर्फ सप्ताह में एक बार लगाना ही काफी होता है. कब और कैसे लगाना है, यहां जान लीजिए.
- एक पूरी तरह पका हुआ टमाटर लें
- इसे काटकर इसका रस और गूदा निकाल लें
- अब इस रस और गूदे को अच्छी तरह मैश करके पेस्ट बना लें
- फेसवॉश करें और तैयार टोमेटो पेस्ट को लगा लें
- 20 मिनट बाद हल्के ताजे पानी से चेहरा धोकर साफ कर लें.
- सर्दियों में आप इस पैक को क्लीन करने के लिए गुनगुने पानी का यूज कर सकते हैं.
इन्हें नहीं करना चाहिए यूज
- हो सकता है कुछ लोगों की स्किन को टमाटर का पेस्ट सूट ना करे. जिस तरह विटामिन-सी और विटामिन-ई सीरम या कोई क्रीम जैसी चीजें हर किसी को सूट नहीं करतीं, इसी तरह जरूरी नहीं है कि ये पैक सभी की स्किन को सूट करे.
- इसे लगाने का कोई साइड इफेक्ट या रिऐक्शन आपकी स्किन पर नहीं होगा. लेकिन स्किन में डलनेस या हल्का-सा सांवलापन आ सकता है, जो एक दिन में ही ठीक हो जाएगा. यदि पहली बार लगाने पर आपको ऐसा कोई लक्षण दिखे तो आप इस पैक का यूज ना करें.
स्किन पर टमाटर लगाने के फायदे
- टमाटर का फेस पैक लगाने से स्किन टाइट रहती है
- टमाटर का पेस्ट स्किन को यंग और ग्लोइंग बनाए रखता है
- स्किन के दाग-धब्बे दूर करने में टमाटर का पेस्ट बहुत हेल्पफुल होता है
- झाइयों की समस्या दूर करने के लिए टमाटर का पेस्ट लगाना चाहिए
- टमाटर का रस स्किन पर लगाने से पिंपल्स की समस्या नहीं होती है
- यदि टमाटर आपकी स्किन को सूट करता है और आप सप्ताह में तीन बार इसे अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आपके गालों पर नैचरल पिंक ग्लो आ जाएगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: सर्दी में पानी में ये चीज मिलाकर पीएं, फिर ना तो सांस में बदबू आएगी और बॉडी भी रहेगी हाइड्रेट