When Do You Use Toner: त्वचा का खयाल (Skin Care) रखने के लिए आपको टोनर (Toner For Face) का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. टोनर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है. टोनर के इस्तेमाल से रूखी त्वचा में नमी आती है और अगर आपकी ऑयली स्किन है तो ये ऑयल को भी कम करता है. टोनर आपकी त्वचा के पीएच (PH) लेवल के बैलेंस करने में मदद करता है. टोनर लगाने से स्किन टाइट रहती है और पोर्स बंद करने में मदद मिलती है. अगर आप स्किन केयर रुटीन में टोनर (Toner In Skin Care Routine) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पिंपल्स की समस्या कम होगी. आइये जानते हैं टोनर का इस्तेमाल कब और कैसे करें (How To Use Toner) ?


कब करें टोनर का इस्तेमाल


अगर आपने मेकअप किया है तो सबसे पहले किसी मेकअप रिमूवर से मेकअप हटा लें और इसके बाद फेसवॉश से चेहरे को धो लें. फेस की क्लीनिंग के बाद अगला स्टेप है टोनर लगाने का आप कोई भी टोनर इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपने मेकअप नहीं किया हुआ है तो आप फेसवॉश के बाद टोनर का इस्तेमाल कर लें. इसके बाद आप कोई सीरम या फिर अपना मॉइस्चुराइजर लगा सकते हैं. इसके बाद आप अपनी ब्यूटी क्रीम को अप्लाई करें.


कैसे लगाएं टोनर


आपको टोनर लगाने के लिए सबसे पहले एक कॉटन पैड लेना है. इस पर थोड़ा सा टोनर लेकर पहले चेहरे को कॉटन पैड से वाइप कर लें. आपको अपनी गर्दन और चिन के नीचे वाले एरिया पर भी टोनर का इस्तेमाल करना है. इसके बाद अगले स्टेप में अगर आपके पास स्प्रे बॉटल वाला टोनर है तो इसे फेस पर 3-4 पंप स्प्रे कर लें और स्किन को अब्जॉर्ब करने दें. आप इसे हाथ से डैप भी कर सकते हैं. अगर स्प्रे वाला टोनर नहीं है तो हाथ पर थोड़ा टोनर लेकर उंगलियों की मदद से चेहरे पर डैब करते हुए टोनर लगाएं और स्किन को सोखने दें. 


ये भी पढ़ें: Hair Care: सिर में रहती है खुजली, हो सकती है ड्राई स्कैल्प की समस्या, अपनाएं ये घरेलू उपाय


ये भी पढ़ें: Japanese Skin Care Tips: दस साल कम दिखेगी आपकी उम्र, झुर्रियां हटाने के लिए अपनाएं ये जापानी तरीका


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.