सरसों तेल के इस्तेमाल से पहले देख लें ये वीडियो, असली-नकली होने की मिल जाएगी जानकारी
सरसों तेल की शुद्धता की जांच करना अब आसान हो गया है.भारत सरकार ने जागरुकता के लिए वीडियो शेयर किया है.
![सरसों तेल के इस्तेमाल से पहले देख लें ये वीडियो, असली-नकली होने की मिल जाएगी जानकारी How to verify if the mustard oil you are consuming is adulterated or not, see this video सरसों तेल के इस्तेमाल से पहले देख लें ये वीडियो, असली-नकली होने की मिल जाएगी जानकारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/22123832/pjimage-77.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सरसों का तेल भारतीय किचन की एक आम सामग्री है. तेल का इस्तेमाल कई तरह के पकवान में किया जाता है. लेकिन आप कैसे जांचेंगे कि इस्तेमाल किया जानेवाला तेल शुद्ध है?
ट्विटर पर शेयर वीडियो देगा शुद्ध तेल की जानकारी
भारत सरकार ने एक आसान तरकीब जांचने के लिए साझा की है. आप उपाय के जरिए पता लगा सकते हैं कि आपका सरसों तेल आर्जिमोन तेल के साथ मिलाया गया है या नहीं. आर्जिमोन तेल आर्जिमोन बीज से निकाला जाता है. रिपोर्ट से पता चला है कि सरसों की तेल की मात्रा बढ़ाने के लिए आर्जिमोन तेल का मिश्रण किया जाता है.
शोध के मुताबिक, इंसानों में नकली तेल खाने से लाल रक्त की कोशिकाओं की मौत हो सकती है और ऑक्सीटेडिव तनाव का कारण बन सकता है. शरीर को नुकसान आर्जिमोन तेल से उत्पन्न विषाक्तता के कारण होता है.
Watch this video to know how you can check if the mustard oil you are consuming is adulterated with argemone oil or not. Eat healthy, stay fit! #FSSAI @fssaiindia @POSHAN_Official @PIB_India @MIB_India pic.twitter.com/2AwA1hx8wr
— MyGovIndia (@mygovindia) November 18, 2020
तेल के असली-नकली होने का कैसे पता लगाएं
भारत सरकार ने मिलावट को जांचने के लिए ट्विटर पर वीडियो पोस्ट के जरिए समझाया है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो के मुताबिक, "सरसों का तेल 5 मिलीलीटर मात्रा लेकर उसे टेस्ट ट्यूब में डालें. अब उसमें नाइट्रिक एसिड 5 मिलीलीटर मिलाएं. ट्यूब को आहिस्ता से हिलाएं. अगर मिक्सचर मिलावटी नहीं होगा, तो रंग में कोई बदलाव नहीं होगा. मिलावट होने की सूरत में सरसों तेल का रंग नारंगी-पीला से लाल हो जाएगा.
पिता के इंतकाल के बाद सिराज को BCCI ने दिया था भारत वापस लौटने का विकल्प, गेंदबाज ने ठुकराया
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)