Bollywood Actresses Look In Sari: इस मौसम में फज़-फ्री साड़ी पहननी है तो आपको बॉलीवुड डिवा के ये लुक जरूर ट्राई करने चाहिए. बारिश में शिफॉन, जार्जट की प्लेन, कलरफुर या शिमरी साड़ी पहनें. कलर पेस्टल ना लेकर थोड़ा ब्राइट जैसे ऑरेंज, पिंक, पर्पल, ब्लू या मरून के शेड लें. थोड़ा और स्टाइलिश दिखने के लिये स्लीवलैस ब्लाउज पहने और ब्लाउज को या तो सेम कलर में रखें या प्लेन साड़ी है तो फ्लोरल डिजायन रखें. हेयर स्टाइल के लिये उन्हें टाई कर सकती हैं या सिंपली खुला छोड़ दें. इस तरीके से बारिश के मौसम में आप बिना तामझाम किसी पार्टी फंक्शन में साड़ी पहन सकती हैं और स्टनिंग लुक से कर सकती हैं सबको इंस्पायर.
कटरीना का स्टाइल- हाल में कटरीना ने टिप टिप बरसा पानी के गाने में फिरोजी कलर की साड़ी में खूब आग लगायी. कटरीना का ये लुक आप भी बारिश के मौसम में बड़ी आसानी से कैरी कर सकती हैं. वैसे भी आजकल शिमरी साड़ी फैशन में भी है. इसके लिये आप पसंद के कलर में शिफॉन या जॉर्जट की शिमर साड़ी खरीद सकती हैं और उसके साथ सेम फैब्रिक का ब्लाउज या सेम कलर का प्लेन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं
दीपिका की तरह पहनें साड़ी- दीपिका पादुकोण ने हाल में कान फिल्म फेस्टिवल में ब्लैक और बैश कलर की साड़ी पहनी थी जिसके साथ ब्लैक कलर का ब्लाउज पहना था. साथ ही उन्होंने एक ब्यूटीफुल हेयरबैंड भी लगाया था. आप भी ये सेम स्टाइल की साड़ी पसंद के ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं
करीना का लुक हिट- फिल्म थ्री इडियट्स में करीना ने जूबी डूबी सॉन्ग में आमिर के साथ सिल्क की ऑरेंज साड़ी पहनकर खूब ठुमके लगाये. आप भी किसी पार्टी में पहनने के लिये प्लेन शिफॉन या जार्जेट की साड़ी ले सकती हैं और उसको कलरफुल ब्लाउज के साथ मैच कर सकती हैं
कंगना का स्टाइल करें कॉपी- बारिश में ब्यूटीफुल दिखना है तो एकबार कंगना का स्टाइल भी जरूर देखें. कंगना बिना किसी ओवर स्टाइल के सिंपली साड़ी कैरी करती हैं. वो मोस्टली लूज पल्लू रखती हैं. आप भी कंगना के लुक्स की साड़ी इस मौसम में पहन सकती है
श्रीदेवी का सुपरहिट लुक- शिफॉन की साड़ियों में जो कहर श्रीदेवी ने ढाया उसका कोई मुकाबला नहीं. मिस्टर इंडिया फिल्म में का सॉन्ग काटे नहीं कटते का लुक आज भी फैशनेबल है. थोड़ा ट्विस्ट देने के लिये आप प्लेन साड़ी के साथ कलरफुल ब्लाउज पहन सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Fashion Tips: बारिश के मौसम में भी दिखेंगी सबसे स्मार्ट, फॉलो करें ये बेस्ट स्टाइल टिप्स