Skin Care Tips: काली कोहनी या ब्लैक अंडरआर्म को गोरा कैसे बनाएं, जानिए
Home Remedies For Blackness Remove: काले अंडर आर्म्स और कई बार लोगों की कोहनियां काली पड़ जाती है. ऐसे लोगों को बड़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. आप इन घरेलू उपायों से गोरे हाथ पा सकते हैं.
Drak Underarm and Elbow Removeing Tips: गर्मियां आते ही स्लीवलेस कपड़े पहनने का मन करता है, लेकिन कुछ लोगों के अंडरआर्म्स और कोहनिंया काफी काली होती हैं जिसकी वजह से वो स्लीवलेस कपड़े पहनने से कतराते हैं. कई बार लड़कियों को इस वजह से परेशानी भी उठानी पड़ जाती है. अंडरआर्म्स का कालापन और कोहनियों का कालापन दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकती हैं. इससे आपके डार्क अंडरआर्म्स और काली पड़ी कोहनियां एकदम साफ हो जाएंगी. आप ये घरेलू उपाय अपना सकते हैं.
नींबू- नींबू एक नैचरल ब्लीच की तरह काम करता है, जो डार्क स्किन को थोड़ा लाइट कर देता है. नींबू के इस्तेमाल से डेड स्किन भी साफ हो जाती है. अगर आपके अंडरआर्म्स या कोहनी थोड़ी डार्क हैं तो आपको नियमित रुप से नींबू का रस लगाना चाहिए और थोड़ी देर बाद इसे ठंडे पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें. आपको 10 दिन में फर्क दिखने लगेगा.
आलू- नेचुरल ब्लीच के लिए लोग कच्चे आलू का भी इस्तेमाल करते हैं. आलू में नैचरल ब्लीच पाया जाता है जो अंडरआर्म्स या काली कोहनियों के रंग को हल्का कर देता है. आलू लगाने से खुजली में भी आराम मिलता है. कालेपन को दूर करने के लिए आप आलू की पतली स्लाइस उस हिस्से पर रख लें. आप चाहें तो आलू का जूस निकालकर इसे 10-15 मिनट के लगा सकती हैं. जल्दी असर के लिए इसे दिन में 2 बार लगा लें.
एपल साइडर विनेगर- सेब के सिरके में एसिड्स होते हैं जो डेड सेल को हटा देता है. इसे अच्छे डिसइंफेक्टेंट के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए बेकिंग सोडा में 2 चम्मच विनेगर मिला लें और अंडरआर्म्स और कोहनियों में लगा लें. 10 मिनट बाद इसे पानी से धो लें.
एलोवेरा- गर्मी में एलोवेरा बहुत फायदेमंद होता है. आप रोजाना ऐलोवेरा जेल से मसाज करें. एलोवेरा जेल अंडरआर्म्स और काली पड़ी कोहनियों पर लगाने से कालापन धीरे-धीरे दूर हो जाएगा. आप जेल को 15 मिनट तक रखें उसके बाद धो लें. एलोवेरा जेल नैचरल एक्सफॉलिएटर है जिससे डेड स्किन निकल जाती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Seed For Health: स्वस्थ रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 सीड्स, शरीर बनेगा मजबूत