(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Relationship Hacks: एक गलती ने तबाह कर दी Hrithik Roshan और Sussanne Khan की जिंदगी, कहीं आप तो नहीं कर रहें यह गलती
Relatioship Tips: पलभर की गलती का खामियाजा किसी को भी भुगतना पड़ सकता है. तो क्या किया जाए ताकि आपसे ऐसी गलती न हो? चलिए जानते हैं.
Hrithik Roshan And Sujan Khan Divorce : ऋतिक रोशन और सुजैन खान की गिनती बॉलीवुड के पावर कपल्स में होती थी. इसके बाद दोनों साल 2014 में अलग हो गए थे. कई सालों बाद ‘फेमिना’ के साथ इंटरव्यू में सुजैन खान ने अपने तलाक पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा था, ‘हम लोग जीवन के एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गए थे जहां हमने अलग होना ही ठीक समझा था. हमें अपने रिश्ते में ये जानना बहुत जरूरी था और मैं किसी भी कीमत एक खराब रिश्ते में नहीं रहने को तैयार थी.’
कुछ साल पहले जब दोनों ने एक-दूसरे से राहें जुदा कर लेने का फैसला किया, तो सभी चौंक गए. उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात उन रिपोर्ट्स में लिखी गई थीं, जिनमें इनके तलाक की वजह ऋतिक से हुई गलती को बताया गया था. यह गलती अगर सच में की गई थी, तो शायद इनका अलग होना सही ही था.
रिपोर्ट्स में था यह दावा
आप सभी को याद होगा कि ऋतिक रोशन ने एक बड़ी बजट की मूवी 'काइट्स' की थी, जिसमें हॉलीवुड एक्ट्रेस बारबरा मोरी को कास्ट किया गया था. मूवी में दोनों के बीच काफी हॉट सीन्स थे और दोनों के बीच की केमिस्ट्री पर्दे पर भी दर्शकों को साफ दिखाई दी थी. इसी दौरान इनके अफेयर की खबरें और इस वजह से सुजैन व ऋतिक के बीच टूटते रिश्ते की रिपोर्ट्स भी सामने आने लगीं. कहा जाता है कि इस बेवफाई को सुजैन चाहकर भी भुला नहीं सकीं, जिस वजह से उन्होंने तलाक का फैसला ले लिया. क्या सच है यह तो कपल ही जानता होगा, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि इस पलभर की गलती का खामियाजा किसी को भी भुगतना पड़ सकता है. तो क्या किया जाए ताकि आपसे ऐसी गलती न हो? चलिए जानते हैं.
क्या यह सही है?
व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी ऐसा पल आता है, जब वह किसी के प्रति आकर्षण महसूस करता है. यह शादी के बाद भी हो सकता है, जो धोखे का रूप भी ले सकता है. इस स्थिति से आपका सामना हो, तो खुद पर काबू खोने से पहले यह सवाल जरूर करें कि क्या यह सही है? अगर आप सच में अपने पार्टनर से प्यार करते हैं, तो यकीनन आपका दिमाग इस सवाल के चलते चीटिंग के ख्याल से डायवर्ट हो जाएगा.
नतीजों के बारे में सोचें
अगर आप धोखा देने से पहले सोच लें कि इसका नतीजा क्या होगा तो शायद आप यह करने से पहले ही बच सकते हैं. कई बार धोखा देने वाले साथी कहते हैं कि उनसे यह सब एक लम्हे की टेंपटेशन के कारण हो गया.
अगर पार्टनर ऐसा करता तो?
अगर आप अपने ऐक्शन को दिमाग में ही जस्टिफाई करने की कोशिश करें, तो दिमाग में यह ख्याल भी लाएं कि अगर आपका पार्टनर आपको ऐसे धोखा देता या किसी और के साथ अफेयर चलाता तो आपको कैसा लगता? हमें यकीन है कि आपको उसी समय यह अहसास हो जाएगा कि आप चीटिंग के बारे में सोचकर ही कितनी बड़ी भूल कर रहे हैं, क्योंकि प्यार में धोखा कोई भी बर्दाश्त नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें.
Relationship Hacks: ये पांच संकेत जो बताते हैं कि ब्रेकअप का टाइम आ गया है!