Husband Wife Relationship : शादी के बाद एक पति-पत्नी का रिश्ता कितना भी अच्छा क्यों न हो, लेकिन इस बात को भी अस्वीकार नहीं किया जा सकता कि दोनों के बीच ऐसी बहुत- सी बातें होती हैं जिन्हें वह अक्सर एक-दूसरे से शेयर करने से कतराते हैं. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हर किसी के पास अपने-अपने कुछ सीक्रेट होते हैं. वे बातें वह किसी से शेयर नहीं करते हैं. यही नहीं, कोई भी कपल अपने अतीत को लेकर कभी खुलकर बात करना पसंद नहीं करता. हम अक्सर सुनते हैं कि अपने जीवनसाथी से कुछ भी छिपाना नहीं चाहिए, लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्हें पति-पत्नी एक दूसरे से शेयर करने से बचते हैं.
क्रश को लेकर नहीं करते बातें
हर पति-पत्नी अक्सर यह सोचना पसंद करते हैं कि वे दोनों ही एक-दूसरे के लिए आदर्श मैच हैं और वह उन्हें छोड़कर किसी को भी पसंद नहीं करते, लेकिन लगभग हर दूसरी महिला और पुरुष अपने सीक्रेट क्रश के साथ होने की कल्पना करते हैं. अब ऐसे चाहे वह उनका सबसे अच्छा दोस्त हो सकता है, या फिर कोई अजनबी. भले ही यह सिर्फ एक कल्पना मात्र है, लेकिन पति-पत्नी कभी भी ऐसी फैंटसीज अपने पार्टनर से शेयर करना नहीं चाहते.
कल्पनाएं भी नहीं करते शेयर
ज्यादातर पुरुष आमतौर पर अपनी पत्नियों को अपनी गहरी यौन कल्पनाओं के बारे में बताना नहीं चाहते हैं. उन्हें लगता है कि ऐसा करने से उनके चरित्र को नुकसान पहुंचेगा. उनकी पत्नी उनसे घृणा करने लगेगी. यही नहीं, उनके मन में हर पल इस बात का ख्याल आता है कि इस बारे में पता चलने पर वह उन पर शक करना शुरू कर देगी.वहीं पत्नी भी अपने पति को इस तरह की बातें बताने में हिचकती है ताकि पति उनके बारे में कोई एक सोच न बनाए.
सोशल मीडिया अकाउंट
फेसबुक-इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आज के समय में किसी को भी किसी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. ज्यादातर पति-पत्नी अक्सर अपने पब्लिक अकाउंट के अलावा एक प्राइवेट अकाउंट भी रखते हैं, जिससे वह अपने पूर्व प्रेमी-प्रेमिका के संपर्क में रहते हैं. यही नहीं, पति-पत्नी इस अकाउंट का चुपके से उपयोग कर एक-दूसरे पर नजर रखने के लिए भी करते हैं. दोनों का मकसद कुछ भी हो, लेकिन वह कभी भी इस बारे में एक-दूसरे को नहीं बताएंगे.
ये भी पढ़ें.
Aishwarya Rai को पसंद है संयुक्त परिवार, जानें Joint Family के कई फायदे