Husband-Wife Relationship Tips: शादीशुदा जिंदगी का खुशहाल होना बहुत बड़ी नेमत है. कहते हैं कि जोड़ियां ऊपरवाला बनाता है, यह तो ठीक है, पर शादी जैसे सबसे बड़े रिश्ते को हम कैसे बेहतर बनाए रखें, यह हम पर ही निर्भर करता है. बहुत से लोग अच्छा पार्टनर मिलने के बावजूद रिश्ते की साज-संभार नहीं कर पाते हैं और मामूली गलतियों की वजह से या तो रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है या जिंदगी नारकीय हो जाती है. अक्सर देखने को मिलता है कि कपल्स के बीच हुए झगड़े में पति की गलती निकाली जाती है. जबकि हर बार पति ही गलत हो ऐसा जरूरी नहीं होता. कुछ हद तक पत्नि की हरकतें भी शादीशुदा जिंदगी को खराब कर देती है. तो चलिए आज आपको बताते हैं पत्नी की कुछ ऐसी हरकतें जो खुशहाल शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद कर देती है.


बात-बात पर शक करना
हम इस बात को अच्छे से जानते हैं कि एक शादीशुदा जिंदगी को पटरी पर बनाए रखना पति और पत्नी दोनों के लिए सबसे मुश्किल काम है. ऐसे कई मौके पड़ेंगे जब शायद आपको अपने पति की किसी हरकत पर बेवजह शक पैदा हो, लेकिन अगर आप हर समय उनके फोन की जांच करती रहती हैं या फिर उनकी महिला मित्रों में आपको हद से ज्यादा ही इंट्रेस्ट है, तो यह आपके रिश्ते के लिए बिल्कुल सही नहीं है.


पति की बाहर वालों से तुलना 
कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ पत्नियां अपने पतियों की बाहर वालों से तुलना करती है.पतियों को किसी दूसरे व्यक्ति से खुद की तुलना करने वाली पत्नियों की ये आदत पसंद नहीं आती. जिस वजह से प्यारभरा ये रिश्ता खराब हो जाता है. यह बात हर कोई जानता है कि किसी भी पुरूष को बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं कि उसकी पत्नी किसी दूसरे व्यक्ति की तारीफ उ नके सामने करे.


पत्नियों का ज्यादा डिमांडिंग होना
भाई अब पत्नियां अपने पति से डिमांड नहीं करेगी तो कौन करेगा.लेकिन कुछ पत्नियां काफी ज्यादा डिमांडिंग होती है. कभी शाॅपिंग की डिमांड तो कभी पैसों की. जिसके चलते कपल्स के बीच दूरीयां बढ़ जाती है.


Wooden Craft Decoration Tips: वुडन आर्ट एंड क्राफ्ट शोपीस का इस दिवाली करें खरीदारी, लुक में भी मस्त और ट्रैंड में भी बढ़ियां


Men-Women Friendship: एक लड़का और लड़की क्या सिर्फ एक अच्छे दोस्त नहीं हो सकते हैं ?