वाशिंगटन: अमेरिका में की गई ताजा रिसर्च के अनुसार पति पत्नी के बीच कमाई को लेकर सर्वे किया गया. जिसमें पाया गया कि अगर पत्नी घर खर्च का 40 प्रतिशत की कमाई करती है तो पति को थोड़ी राहत मिलती है. और घर चलाने में आसानी होती है.


वहीं रिसर्च में पाया गया है कि अगर पत्नि घर की कुल इनकम का 40 प्रतिशत से ज्यादा कमाती है तो पति तनाव में रहने लगते हैं. अमेरिका के करीब 6 हजार से ज्यादा पति-पत्नि के जोड़ों पर की गई रिसर्च में ये खुलासा हुआ है.


पुरुषों के घरखर्च कमाने की पारंपरिक सोच किस तरह से उनकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. वहीं शोध करने वालों का मानना है कि लगातार तनाव की वजह से कई और समस्याएं भी सामने आ सकती हैं. मेंटल हेल्थ का असर पुरुषों की सेहत और उनकी सामाजिक जिंदगी पर भी पड़ता है. उनके अनुसार पत्नी पर आर्थिक निर्भरता के कारण यह स्ट्रेस बढ़ जाता है. और कई बार तनाव के चलते पति पत्नी के बीच तलाक की भी नौबत आ जाती है.


अमेरिका की प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार 1980 में करीब 13 प्रतिशत शादीशुदा महिलाएं अपने पतियों से ज्यादा कमाई करती थीं. जो 2017 से तेजी से बढ़ी है. एक रिसर्चर डॉ. सिरडा ने कहा कि इस तनाव का असर लोगों की सामाजिक जिंदगी पर पड़ रहा है.


पिंक बॉल मोहम्मद शमी के लिए कोई चुनौती नहीं, वह हर परिस्थिति में अच्छा करते हैं- रिद्धिमान साहा


WhatsApp जासूसी: सरकार का खुलासा- पेगासस स्पाईवेयर से भारत के 121 यूजर्स को टारगेट किया गया


पानी की गुणवत्ताः सीएम केजरीवाल का आरोप- ‘पासवान ने अपनी पार्टी के सदस्य के घर का नमूना भेजा’