7 फरवरी से शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक 14 फरवरी यानि आज वैलेंटाइन डे के साथ आज खत्म हो जाएगा. वैलेंटाइन डे को प्यार के इजहार के रूप में मनाया जाता है. आज आपको कुछ ऐसी लव स्टोरी बताने जा रहे हैं. जिसे जानने के बाद आप आपको  भी हैरानी होगी. कहते हैं न प्यार उम्र, जाति, रंग, काला गोरा नहीं देखता. आज इस खास मौके पर ऐसी ही लव स्टोरी बताने जा रहे हैं. जिससे जानने के बाद आप कहेंगे. हां ये सच है. प्यार सिर्फ प्यार देखता है. प्यार की शुरुआत करेंगे IAS टीना डाबी और उनके पति आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ.


टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गवांडे


आईएस टीना डाबी अपनी  काम से ज्यादा अपने लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. टीना और आईएएस प्रदीप गवांडे की लव स्टोरी भी भी कुछ ऐसी है. आज हम दोनों की खूबसूरत लव स्टोरी के बारे में बात करेंगे किस तरह से पति प्रदीप गवांडे ने टीना डाबी को प्रपोज किया था. 


जैसा कि आपको पता है टीना डाबी की पहली शादी अच्छी नहीं चली.जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद टीना ने आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ शादी रचाई. जानाकारी के मुताबिक टीना डाबी और उनके पति आईएएस प्रदीप गवांडे की पहली मुलाकात ऑफलाइन हुई थी. 


काम के दौरान हुई मुलाकात फिर  IAS टीना डाबी से हुआ प्यार का इजहार


टीना डाबी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह हेल्थ डिपार्टमेंट में किसी काम के दौरान प्रदीप गवांडे से मिली थी. पहले हम दोनों को दोस्ती हुई. फिर हमने शादी का फैसला किया. शादी के फैसला करने के बाद हमारे परिवार एक- दूसरे से मिली. इसके बाद परिवार और एक दूसरे को जानने के बाद हमने शादी का फैसला किया . 


जैसा कि आपको पता है IAS टीना डाबी साल 2015 की यूपीएससी टॉपर हैं. उन्होंने साल 2018 में अतहर आमिर खान से शादी रचाई थी. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टीका और साल 2020 में दोनों ने तलाक का फैसला ले लिया.शादी से कुछ दिन पहले टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर लिया था. 


IAS शैलबाला मार्टिन और वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश पाठक




कहते हैं न प्यार उम्र नहीं देखता है. मध्यप्रदेश कैडर की साल 2009 की बैच की आइएस शैलबाला मार्टिन और डॉक्टर राकेश पाठक की लव स्टोरी कुछ ऐसी ही है. डॉक्टर पाठक की यह दूसरी शादी है. उनकी पहली पत्नी का 7 साल पहले ब्लड कैंसर की वजह निधन हो गया था. वहीं शैलबाला अविवाहित हैं. दोनों की लव स्टोरी बेहद रोचक है. एक टीवी डिबेट के कारण राकेश पाठक को किसी खास मुद्दे पर अपनी राय रखने के अंदाज ने शैलबाला को इतना ज्यादा इंप्रेश कर लिया कि उन्होंने शादी तक का फैसला कर लिया.


दोनों के बीच बातचीत हुई, मुलाकातों का दौरा चला और फिर दोनों ने अपनी जिंदगी साथ का गुजारने का फैसला किया. ग्वालियर के रहने वाले डॉ राकेश पाठक (57) और इंदौर की शैलबाला (56) ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्यार का इजहार किया. और सबको बताया कि दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. डॉ. राकेश पाठक के मुताबिक उनकी दोनों बेटियां सौम्या और शची ने शैलबाला मार्टिन को एक फैमिली फंक्शन में अपने परिवारवालों से मिलवाया.  डॉक्टर राकेश पाठक ने फेसबुक के जरिए शैलबाला के लिए अपने प्यार का इजहार किया. 


आईएएस ऑफिसर सृष्टि जयंत देशमुख और आईएस डॉ नागार्जुन बी गोडवा की लव स्टोरी




आईएएस ऑफिसर सृष्टि जयंत देशमुख ने साल 2018 में यूपीएससी की परिक्षा में 5th रैंक हासिल किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  सृष्टि जयंत जब यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं. तभी उनकी दोस्ती डॉ नागार्जुन बी गोडवा से हुआ था. दोनों ने यूपीएससी निकाला. यह दोस्ती कब प्यार में बदल गया पता ही नहीं चला. दोनों की यूपीएससी निकलने के बाद फैमिली की सहमति से शादी का फैसला लिया. और साल 2022 में 23 अप्रैल को दोनों ने शादी रचाई. 


ये भी पढ़ें: Happy Valentine's Day 2023 Wishes: वैलेंटाइन डे पर होना चाहिए कुछ खास, पार्टनर से करें यूं प्यार का इज़हार