एक्सप्लोरर
Advertisement
Parenting Tips: IAS दिव्या मित्तल ने सोशल मीडिया पर शेयर किए कुछ खास पेरेंटिंग टिप्स, ये आएंगे आपके भी बहुत काम
IAS Officer Tips For Parenting: IAS दिव्या मित्तल ने अपनी और अपनी बेटी की परवरिश से सीख लेते हुए कुछ पेरेंटिंग टिप्स ट्विटर हैंडल पर शेयर किए हैं. यह आपके भी आएंगे बहुत काम..
Parenting Tips: दिव्या मित्तल (Divya Mittal) नाम की एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ पेरेंटिंग टिप्स शेयर किए हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उसकी मां ने 3 बच्चों की परवरिश की और सभी IIT गए, फिर IIM और अपने जीवन में अच्छी जगहों पर काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने बचपन और अपनी दो छोटी बेटियों की परवरिश के अनुसार कुछ पेरेंटिंग टिप्स बताए हैं. यह टिप्स आपके बच्चों के लिए भी बहुत फायदेमंद हो सकते हैं. आइए जानते हैं दिव्या मित्तल द्वारा बताए गए इन टिप्स के बारे में ..
- आईएएस दिव्या मित्तल ने ट्विटर पर कहा कि अपने बच्चों को लगातार आश्वासन दें कि वे कुछ भी कर सकते हैं. इसे इतनी बार बताएं कि वे इस पर विश्वास करने लगें. यही विश्वास उनके भाग्य को परिभाषित करेगा. ऐसा करने से बच्चों को विश्वास मिलेगा जो उनके भविष्य के लिए जरूरी है.
- अपने बच्चों को फेल होने दें. उन्हें उनकी गलतियों से सीखनें दें. आप हर समय अपने बच्चों को नहीं बचा सकते हैं इसलिए वह खुद गिरेंगे, सीखेंगे और अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे.
- उन्हें प्रतियोगिताओं में भाग लेनें दें. वे हर बार नहीं जीतेंगे. लेकिन असफलता से भी सहज हो जाएंगे. असफलता का डर भी बहुत बड़ी बाधा है. जो कि एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धी भावना बहुत महत्वपूर्ण है.
- आईएएस दिव्या मित्तल ने सलाह दी कि अपने बच्चे को जोखिम लेने दें. उनका कहना है कि इससे बच्चों को सीखने को मिलेगा और वो सभी परिस्थितियों के लिए तैयार हो जाएंगे.
- उन्होंने लिखा कि माता-पिता को अपने बच्चों से कुछ भी अन्यथा नहीं कहना चाहिए. पेरेंट्स को बच्चों को रोल मॉडल बनना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion