Parenting Tips: दिव्या मित्तल (Divya Mittal) नाम की एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ पेरेंटिंग टिप्स शेयर किए हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उसकी मां ने 3 बच्चों की परवरिश की और सभी IIT गए, फिर IIM और अपने जीवन में अच्छी जगहों पर काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने बचपन और अपनी दो छोटी बेटियों की परवरिश के अनुसार कुछ पेरेंटिंग टिप्स बताए हैं. यह टिप्स आपके बच्चों के लिए भी बहुत फायदेमंद हो सकते हैं. आइए जानते हैं दिव्या मित्तल द्वारा बताए गए इन टिप्स के बारे में ..



  • आईएएस दिव्या मित्तल ने ट्विटर पर कहा कि अपने बच्चों को लगातार आश्वासन दें कि वे कुछ भी कर सकते हैं. इसे इतनी बार बताएं कि वे इस पर विश्वास करने लगें. यही विश्वास उनके भाग्य को परिभाषित करेगा. ऐसा करने से बच्चों को विश्वास मिलेगा जो उनके भविष्य के लिए जरूरी है. 

  • अपने बच्चों को फेल होने दें. उन्हें उनकी गलतियों से सीखनें दें. आप हर समय अपने बच्चों को नहीं बचा सकते हैं इसलिए वह खुद गिरेंगे, सीखेंगे और अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे. 

  • उन्हें प्रतियोगिताओं में भाग लेनें दें. वे हर बार नहीं जीतेंगे. लेकिन असफलता से भी सहज हो जाएंगे. असफलता का डर भी बहुत बड़ी बाधा है. जो कि एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धी भावना बहुत महत्वपूर्ण है. 

  • आईएएस दिव्या मित्तल ने सलाह दी कि अपने बच्चे को जोखिम लेने दें. उनका कहना है कि इससे बच्चों को सीखने को मिलेगा और वो सभी परिस्थितियों के लिए तैयार हो जाएंगे. 

  • उन्होंने लिखा कि माता-पिता को अपने बच्चों से कुछ भी अन्यथा नहीं कहना चाहिए. पेरेंट्स को बच्चों को रोल मॉडल बनना चाहिए. 


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh TET 2022: छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म 


Bihar Government Job: बिहार में सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर के पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए – आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां