सीने में हो रहा दर्द कहीं हार्ट अटैक तो नहीं, इस तरह से करें पहचान!
हमारे शरीर में कई बार कुछ ऐसे बदलाव आते हैं, जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन कभी-कभी ये बदलाव हार्ट अटैक जैसे गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में..
हार्ट अटैक में सीने में जो दर्द होता है वह काफी तेज और लगातार चलने वाला होता है. यह दर्द आमतौर पर छाती के भीतरी हिस्से में होता है.सांस लेने चलने पर भी दर्द हो रहा है तो समझना चाहिए यह हार्ट अटैक का संकेत हैं ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. नहीं तो यह जानलेवा साबित हो सकता है.
तेज पसीना आना
हार्ट अटैक से पहले कई बार शरीर में कुछ असामान्य लक्षण दिखाई देने लगते हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इनमें से एक है - बिना किसी वजह के तेज पसीना आना. यदि आपको बैठे-बैठे, सोते समय या फिर कम गर्मी में भी अचानक तेज पसीना आने लगे, तो इसे हल्के में न लें. कई बार हार्ट अटैक से पहले शरीर से तेज़पसीना आना इसका एक संकेत हो होता है. ऐसी स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें और जांच कराएं. समय रहते इलाज से हार्ट अटैक होने से बचा जा सकता है.
बायां हिस्से में कमजोरी
हार्ट अटैक की शुरुआत में शरीर के बाएं हिस्से में कमजोरी का अहसास होना एक आम लक्षण है. यदि आपको बिना किसी वजह के बाएं हाथ, कंधे या जबड़े में कमजोरी या दर्द महसूस हो तो इसे हल्के में न लें.
थकान महसूस होना
अगर आप बिना किसी फिजिकल एक्टिविटी के भी बहुत थकान महसूस कर रहे हैं. यह हार्ट के पहले का संकेत हो सकता है. कई बार जरा से काम करने के बाद सीढ़ियां चढ़ने या थोड़ी दूर चलने पर सांस लेने में तकलीफ होने लगता है ऐसे में यह हार्ट अटैक के पहले का संकेत हो सकता है. ऐसा महसूस होतो तुरंत डॉक्टर से दिखाएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.