Relationship Advice: अगर आया है Ex की शादी का न्यौता तो जाएं या न जाएं? यहां मिलेगा जवाब
Relationship Tips: किसी दोस्त की शादी में जाना हो तो हमारी खुशी ही अलग होती है, लेकिन अगर किसी दोस्त की शादी की जगह आपको अपने एक्स की शादी में शामिल होना हो तो?
Relationship Advice: हमें अपने किसी दोस्त की शादी में जाना हो तो हमारी खुशी ही अलग होती है. हम ढेरों तैयारियां करते हैं और साथ ही दिल में तमाम अरमान लिए अपने दोस्त की शादी में शामिल होते हैं, लेकिन अगर किसी दोस्त की शादी की जगह आपको अपने एक्स की शादी में शामिल होना हो तो? शायद ये आपकी जिंदगी का सबसे मुश्किल फैसला हो और आप इसे ले नहीं पा रहे हों. दरअसल ये दो स्थितियों पर निर्भर करता है कि आपको अपने एक्स की शादी में शामिल होना चाहिए या नहीं.
अगर कर लिया है रिश्ते से मूव-ऑन-
कई बार ऐसा होता है कि अगर हमारा रिश्ता किसी से टूट जाता है तो कुछ दिन की तकलीफ के बाद हम उस गम से पूरी तरह से उबर जाते हैं. हमें फर्क ही नहीं पड़ता कि जिस इंसान के साथ हम जीने-मरने के सपने देख रहे थे आप वो हमारी ज़िंदगी का हिस्सा नहीं है. अगर आप भी अपने रिश्ते से इस तरह से मूव-ऑन हो चुके हैं तो अपने एक्स की शादी में जाने में कोई भी दिक्कत नहीं है. आपके लिए वो बिल्कुल वैसी ही वेडिंग होगी जैसे आपके आम दोस्तों की होती है.
अगर नहीं कर पाए हैं मूव-ऑन-
अगर आप अपने पिछले रिश्ते से मूव-ऑन नहीं कर पाए हैं और आज भी अपनी एक्स की याद में तड़पते हैं तो चाहे आपका सारा फ्रेंड सर्कल ही क्यों न जा रहा हो आप कतई न जाएं क्योंकि वहां उन्हें शादी के जोड़े में किसी और का होता देख जिस तरह से आपका दिल छलनी होगा आपको इसका अंदाज़ा भी नहीं है. आप अगर थोड़ी बहुत कोशिश के बाद कुछ हद तक संभल भी पाए होंगे तो एक्स की शादी में जाते ही आप फिर उसी जगह पहुंच जाएंगे जहां आपका दर्द बर्दाश्त करना ही मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में भूलकर भी अपनी एक्स की शादी में न जाएं और जितना हो सके उस दिन खुद को दूसरी चीजों में इंगेज्ड रखें ताकि आपको इस दिन के बारे में याद भी न आए.
Love Advice : Just Friends कहने वाले हो जाएंगे आपके प्यार में पागल, बस अपनाएं ये आसान 3 तरीके