फेस पर हो गए हैं दाग तो बस बेसन में मिलाएं ये खास चीजें, चांद सा चमकेगा चेहरा
अगर आपकी स्किन में भी टैनिंग और कालापन हो गया है, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है. आप इस फेसपैक का इस्तेमाल करने के बाद चांद सी चमक पा सकते हैं.
आजकल व्यस्त लाइफ में लोग अपना ज्यादा ध्यान नहीं रख पाते हैं. सही खान-पान नहीं हो पाता है, जिस कारण सेहत के साथ-साथ चेहरा भी जल्दी खराब होने लगता है. साथ ही प्रदूषण के कारण भी लोगों का चेहरा खराब होने लगता है. अगर आपका भी चेहरा बेजान और सूखा-सूखा लग रहा है तो आप इस फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं. यह आपको प्राकृतिक चमक भी देगा.चलिए जानते हैं कि यह फेस पैक कैसे मनाया जाता है.
एक टीस्पून बेसन, एक टीस्पून गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर,एक टीस्पून चंदन पाउडर,आधा टीस्पून हल्दी पाउडर,थोड़ा सा दूध इन सभी चीजों को किसी बाउल में मिला लें. इसके बाद अच्छे से इस पैक को चेहरे और गर्दन में लगा लें. 10-15 मिनट बाद सूख जाने के बाद इसे साफ कर लें. इसे हफ्ते में कम से कम एक बार लगाएं. इससे आपका चेहरा साफ हो जाएगा.
बेसन
खाना पकाने के साथ-साथ, बेसन का उपयोग चेहरा साफ करने के लिए भी किया जाता है. बेसन चेहरे को चमक देने में मदद करता है और त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाने में सहायक है, साथ ही मुहासे हटाने में भी मदद करता है.
गुलाब जल
चेहरे पर गुलाब जल लगाने से चेहरा साफ होता है. गुलाब के पत्तियां विटामिन से भरपूर हैं, जो की खराब हुई त्वचा को ठीक करती है. उसे जवान बनाए रखने में मदद करती है.इसके साथ ही, इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट तत्व हानिकारक माइक्रोब्स को सक्रिय होने से रोकते हैं.
चंदन
चंदन में मौजूद प्राकृतिक तेल सुनटैन को हटाने में मदद करता है. इसके साथ ही, इसमें मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पिम्पल और सनबर्न के कारण खराब हुई त्वचा को ठीक करता है.इसमें पाए जाने वाले प्रोटीन त्वचा को मुलायम बनाए रखता है जिससे आपकी स्किन पहले जैसी अच्छी हो सकती है. आप इस पैक को कम से कम हफ्ते में एक या दो बार लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में थाइराइड के लिए रामबाण इलाज हैं ये 5 फूड्स, झटपट मिलेगी राहत