अगर आप भी करते हैं सुपरमार्केट से शॉपिंग तो हो जाएं सावधान! घर आ सकते हैं जर्म्स
एक रिसर्च के मुताबिक सुपरमार्केट में मौजूद शॉपिंग बास्केट में बाथरूम से भी ज्यादा जर्म्स होते हैं. जो कि हमारे शरीर या फिर सामान के साथ हमारे घर तक पहुंच सकते हैं.
नई दिल्ली: अक्सर लोग सुपरमार्केट से शॉपिंग करते हैं. घर की जरूरतों का सामान लाने के लिए सुपरमार्केट जाना ही प्रिफर करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इस दौरान आप कितने जर्म्स अपने साथ लेकर आते हैं. एक रिसर्च में पता चला है कि लोग सुपरमार्केट से जर्म्स को अपने साथ ले आते हैं. ये जर्म्स उनके घर के टॉयलेट से भी ज्यादा होते हैं.
रिसर्च के मुताबिक हार्मफुल माइक्रोब्स जो कि कई तरीकों से आपके घर में एंट्री करते हैं ये सेहत के लिए खतरनाक हैं. दरअसल, जब आप सुपरमार्केट में बास्केट का इस्तेमाल करते हैं तो उसे ठीक से साफ नहीं किया जाता और ये बहुत सारे जर्म्स होते हैं. जो कि आपके शरीर के जरिए और आपके सामान के साथ घर तक पहुंच जाते हैं.
यूएस की एरिजोना यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलोजिस्ट चार्ल्स गर्बा के मुताबिक, ऐसे बहुत से रास्ते हैं जिनके जरिए माइक्रोब्स बिना आपकी जानकारी के आपके साथ चले आते हैं.
जर्म्स एक्सपोजर सबसे ज्यादा मीट कंटेनर्स पर होते हैं क्योंकि यहां ये जल्दी पैदा होते हैं. इसके अलावा शॉपिंग कार्ट हैंडल्स या शॉपिंग बास्केट पर ये होते हैं. ग्रोसरी और हाथों के जरिए आप तक पहुंचने वाले ये जर्म्स आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं. ऐसे में रिसर्चर्स ने इनसे सावधान रहने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें
Coronavirus के कारण भारत में 5 वर्षो में 95000 अतिरिक्त टीबी मरीजों की मौत की आशंका आपको भी है रात में नींद न आने की समस्या? अपनाएं ये टिप्स होगा फायदा