Relationship Tips: अगर प्यार में हमेशा मिलता है इनकार तो ये हो सकती है वजह, जानें
Proposal Problem In Relationship: आज हम आपको बताएंगे कि ऐसी कौन की वजह है जिसके कारण आपको प्यार में हमेशा इनकार ही मिलता है. आइए जानें.
![Relationship Tips: अगर प्यार में हमेशा मिलता है इनकार तो ये हो सकती है वजह, जानें If you always get refusal in love, then this may be the reason, know Relationship Tips: अगर प्यार में हमेशा मिलता है इनकार तो ये हो सकती है वजह, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/367bd136b2899826475dd75f0b71a04c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Relationship Hacks: क्रश कब किसको किस पर हो जाए, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन ये भी हर किसी के बस में नहीं कि उस क्रश को सही से प्रपोज करके प्यार में बदलना. ऐसे में जब प्रपोज करने पर आपको हमेशा नाकामयाबी ही मिलती हो तो दिल टूट जाता है और समझ नहीं आता कि आखिर हम में ऐसी क्या कमी रह गई थी जो हमारा प्यार अधूरा रह गया. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि ऐसी कौन की वजह है जिसके कारण आपको प्यार में हमेशा ना ही सुनने को मिलता है. आइए जानें.
एटीट्यूड भरा प्रपोजल
भले ही आपने अपने क्रश को प्रपोज कर दिया, लेकिन वो प्रपोजल आपका एटीट्यूड से भरा हुआ हो तो हमेशा आपको ना ही सुनने को मिलेगी. क्योंकि आप जिसे भी प्रपोज करें वो नहीं चाहेगा कि जिससे मैं संबंध जोड़ने जा रही हूं, उसमें एटीट्यूड हो. फिर चाहे आप कितने भी गुड लुकिंग क्यों न हो, आपके प्रपोजल को न करने पर मजबूर कर ही देगा. क्योंकि जिसमें अभी इतना ऐटिटूड है आगे कितना होगा, कहा नहीं जा सकता. और शायद इसलिए ही आपको हमेशा अपने क्रश को प्रपोज करने में असफलता मिलती हो.
आपका गुड लुकिंग नहीं होना
आप अपने क्रश को अगर प्रपोज करने जा रहे है और आपने अपने हुलिए पर जरा भी ध्यान नहीं दिया तो ऐसे में आपके क्रश से आपको न ही सुनने को मिल सकता है. क्योंकि कोई भी लड़की ये नहीं चाहेगी कि उसका पार्टनर दिखने में अच्छा न हो. क्योंकि कहते हैं कि न बातों के साथ अगर आपक देखने में स्मार्ट हैं तो बात जल्दी बन जाती है.
शो ऑफ करके प्रपोज करना
ये सच है कि आज अधिकांश लड़कियां पैसा , शोहरत देखकर ही लड़कों के प्रपोजल को मंजूर करती हैं. लेकिन हर स्तिथि में ये जरूरी नहीं है कि लड़कियां गाड़ी , पैसा देखकर ही इम्प्रेस हो. ऐसे में अगर आप अपने क्रश को प्रपोज करने जा रहे हैं और आप अगर उसे अपने पैसों का रुतबा दिखाकर प्रपोज कर रहे हैं तो यकीन मानिए आपको न ही सुनने को मिलेगा. क्योंकि जो शुरूवात में इतना दिखावा कर रहा है वो आगे भी अपने पैसों के बल पर मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करेगा, ऐसा सोच कर लड़की आपके गुड लुकिंग होते हुए भी आपको कई बार न करने में ही समझदारी समझेगी.
ज्यादा स्मार्ट बनना
कुछ लड़कों की ये आदत होती है कि वे लड़कियों के सामने खुद को जरूरत से ज्यादा स्मार्ट दिखाने की कोशिश करते हैं. इसी चक्कर में जब वे अपने क्रश को अपना बनाने के बारे में सोचते हैं तब उनकी ये स्मार्टनेस उनके रिजेक्शन के रूप में सामने आती है. क्योंकि कोई भी लड़की जरूरत से ज्यादा स्मार्ट बनने वाले लड़के को पसंद नहीं करना चाहती. ऐसे में बस वे यही सोचते रह जाते हैं कि लड़की ने हमें रिजेक्ट क्यों किया, जबकि हमने तो उन्हें पहल करके पहले प्रपोज किया है.
ज्यादा स्मार्ट बनना
कुछ लड़कों की ये आदत होती है कि वे लड़कियों के सामने खुद को जरूरत से ज्यादा स्मार्ट दिखाने की कोशिश करते हैं. इसी चक्कर में जब वे अपने क्रश को अपना बनाने के बारे में सोचते हैं तब उनकी ये स्मार्टनेस उनके रिजेक्शन के रूप में सामने आती है. क्योंकि कोई भी लड़की जरूरत से ज्यादा स्मार्ट बनने वाले लड़के को पसंद नहीं करना चाहती. ऐसे में बस वे यही सोचते रह जाते हैं कि लड़की ने हमें रिजेक्ट क्यों किया, जबकि हमने तो उन्हें पहल करके पहले प्रपोज किया है.
ज्यादा स्मार्ट बनना
कुछ लड़कों की ये आदत होती है कि वे लड़कियों के सामने खुद को जरूरत से ज्यादा स्मार्ट दिखाने की कोशिश करते हैं. इसी चक्कर में जब वे अपने क्रश को अपना बनाने के बारे में सोचते हैं तब उनकी ये स्मार्टनेस उनके रिजेक्शन के रूप में सामने आती है. क्योंकि कोई भी लड़की जरूरत से ज्यादा स्मार्ट बनने वाले लड़के को पसंद नहीं करना चाहती. ऐसे में बस वे यही सोचते रह जाते हैं कि लड़की ने हमें रिजेक्ट क्यों किया, जबकि हमने तो उन्हें पहल करके पहले प्रपोज किया है.
Long Distance Relationship : चाह कर भी Partner से नहीं मिल पा रहे हैं आप तो ज़रूर करें ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)