How to get rid of greying of hair: बाल सफेद होना सामान्य और नेचुरल प्रक्रिया है लेकिन कई बार समय से पहले ही बालों में सफेदी उभरने लगती है. इसके बहुत से कारण होते हैं. जैसे पुअर लाइफस्टाइल, पुअर डाइट, कुछ खास तरह की दवाइयों का प्रयोग, केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल या हॉरमोलन प्रॉब्लम. कारण चाहे कोई भी हो लेकिन समय से पहले सफेद होते बाल किसी को अच्छे नहीं लगते. एक टाइम के पहले इन्हें हेयर कलर से ढ़कना भी ठीक नहीं होता. ऐसे में ये उपाय करके आप सफेद बालों की समस्या से कुछ हद तक छुटकारा पा सकते हैं.


आंवला –


आंवला न केवल बालों को काला करता है बल्कि उन्हें मजबूत और शाइनी भी बनाता है. इसके लिए अपने बालों की लेंथ के हिसाब से कुछ आंवलें काटें और पानी में डालकर उबलने के लिए रख दें. कुछ देर उबलने के बाद गैस बंद कर दें और पानी को ठंडा होने दें. अब इस मिक्सचर को बालों पर लगाएं. ऐसा हफ्ते में कम से कम दो बार करें.


करी पत्ता –


करी पत्ता केवल खाने का स्वाद बढ़ाने के ही काम नहीं आता आपके बालों के भी काम आता है. इसके लिए दस से बीस करी पत्ते लें और डेढ़ कप नारियल तेल में उबालें. जब करी पत्ता तेल में काला हो जाए तो गैस बंद कर दें. अब तेल ठंडा हो जाने दें. इस तेल को टिप से लेकर जड़ तक लगाएं और कम से कम दो घंटे लगा रहने दें उसके बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें.


भृंगराज –


आप बालों में भृंगराज तेल या भृंगराज पाउडर कुछ भी लगा सकते हैं. तेल सीधे बालों में लगाया जा सकता है जबकि भृंगराज पाउडर लगाने के लिए इसका पेस्ट बनाकर बालों में मेंहदी की तरह लगाएं और एक घंटे बाद धो लें.


ब्लैक कॉफी, ब्लैक टी –


गैस पर पानी उबलने रखें और तीन या चार चम्मच कॉफी या चाय पत्ती में से कोई एक आइटम पानी में डाल दें और इसे उबलने दें. जब पानी आधा रह जाए तो गैस बंद कर दें. अब इसे ठंडा होने दें. इस पानी को बालों में लगाकर छोड़ दें और आधे घंटे बाद सादे पानी से बाल धो लें. इससे आपके सफेद बाल कुछ दिनों में काले होने लगेंगे. ऐसा हफ्ते में एक बार करें.


ऐलोवेरा जेल –


फ्रेश एलोवेरा भी बालों के लिए बहुत अच्छा होता है. इसके पल्प को मिक्सर में पीस कर पानी बना लें और बालों में लगाएं. कम मात्रा में बाल सफेद हैं तो इससे मदद मिलेगी. अब इस मिक्सचर को बालों में लगाएं और एक घंटे लगा रहने दें. इससे कुछ दिनों में अंतर दिखने लगेगा.


यह भी पढ़ें: जब घरेलू नुस्खे अपनाकर भगाया जा सकता है सिरदर्द तो गोलियां क्यों गटकनी?