Relationship Tips : हनीमून पर जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल, ताकि ट्रिप रहे खास
Relationship Tips : अगर आप भी अपने हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इन बातों का ख्याल जरूर रखें.
Relationship Tips : आजकल लोग हनीमून को लेकर काफी प्लान करते हैं. हनीमून पर कपल क्वालिटी टाइम स्पेंड करता है. शादी और उससे जुड़े फंक्शन्स में लोग बहुत थक जाते हैं. ऐसे में हनीमून वो पीरियड होता है जब नया जोड़ा अपनी आगे की लाइफ को लेकर बातें करते हैं, रिलेक्स करते हैं और एक दूसरे की पसंद ना पसंद को बेहतर तरीके से जानने का मौका मिलता है. हालांकि, कपल्स अपने हनीमून को लेकर पहले ही पूरी प्लानिंग कर लेते हैं, लेकिन कई बार ट्रिप को ज्यादा रोमांटिक बनाने के चक्कर में लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनका हनीमून खराब हो जाता है या उतना मज़ा नहीं आता जितना सोचा होता है. अगर आप भी अपने हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इन बातों का ख्याल जरुर रखें.
डेस्टिनेशन का रखें ख्याल: बेहतर होगा कि आप ऐसा हनीमून डेस्टिनेशन चुनें, जहां ज्यादा भीड़-भाड़ न हो. किसी भी डेस्टिनेशन के पीक सीजन पर जाने से भी बचना चाहिए. इससे आपका हनीमून खराब हो सकता है. कोशिश करें ऐसी जगह चुनने की जहां आप अपने पार्टनर के साथ रिलेस्क कर सकें, प्रकृति के सौंदर्य को निहार सकें और एक दूसरे के साथ सुकून के पल बिता सकें. हां हनीमून पर कहां जाना है ये चुनते वक्त अपने बजट का भी ध्यान रखें.
फोटो के चक्कर में न पड़ें : कुछ लोग शादी के बाद अपने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. ऐसे में आजकल ज्यादातर कपल फोटो और स्टेटस से अपने पल-पल की अपडेट सोशल प्लेटफॉर्म पर डालते रहते हैं, लेकिन इससे आप नेचर को इंजॉय करना या अपनी ट्रिप और एक दूसरे के साथ को इंजॉय करना भूल जाते हैं. सोशल मीडिया पर फोटो तो ट्रिप के बाद भी अपलोड की जा सकती हैं. लेकिन ये समय आपको दोबारा नहीं मिलेगा. इसलिए अपनी जिंदगी के सबसे रोमांटिक समय को इंजॉय करें.
ज्यादा प्लानिंग न करें: ये सभी जानते हैं कि कपल्स फटाफट शादी निपटा कर हनीमून पर जाने के लिए उत्साहित रहते हैं, हालांकि इस बात का भी ध्यान रखें कि आप किसी भी चीज को लेकर ओवर प्लांनिग न करें. जब आप किसी चीज के बारे में ज्यादा सोचते हैं या प्लान करते हैं और वो वैसी नहीं होती तो बुरा लगता है. इससे आपकी ट्रिप खराब हो सकती है. इस वक्त आपको सिर्फ अपने लाइफ पार्टनर के साथ नई यादें बनाने पर ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
Health Tips: जरूरत से ज्यादा नींबू पानी पीने से सेहत को पहुंच सकता है नुकसान