Career Tips: 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स (Students) के लिए सबसे महत्वपूर्ण निर्णय होता है कि, उसे किस कॉलेज (College) में दाखिला लेना है और किस कोर्स (Course) के साथ आगे बढ़ना हैं. इसके अलावा ये भी देखना बेहद जरूरी है कि, जिस कॉलेज में वो एडमिशन ले रहें हैं वहां उन्हें पढ़ाई (Reading) का अच्छा वातावरण मिले. कई बार लुभावने विज्ञापन, सुनी-सुनाई बातों और अपने साथी छात्रों के देखा-देखी छात्र गलत कॉलेज और गलत कोर्स का चयन कर लेते हैं. ऐसे में उनके भविष्य (Future) के लिए यह बुरा साबित हो सकता है. इन सबसे बचने के लिए स्टूडेंट्स को कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है. अगर आप भी 12वीं पास करने के बाद किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहें हैं तो कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिनका ख्याल रखना होगा. आइए आपको बताते हैं कि, कॉलेज में दाखिले से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
अपने इंट्रेस्ट को जानें
12वीं पास करने के बाद कॉलेज में दाखिला (Admission) लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप फ्यूचर में क्या काम करना चाहते हैं. जिस फील्ड में आप अपना करियर (Career) बनाना चाहते हैं, उससे संबंधित कोर्स का चुनाव करने के बाद ही कॉलेज में एडमिशन की प्रोसेस को शुरू करें. हालांकि करियर का चुनाव करना आसान नहीं होता है और प्रवेश के लिए सबसे अच्छे कॉलेज को चुनने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह सबसे कठिन काम होता है. साथ ही छात्रों को असफलता का डर और माता-पिता (Parents) का दबाव भी होता है. वहीं कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जो पहले से ही तय कर लेते हैं कि, उन्हें किस फील्ड में अपना करियर बनाना है और किस कॉलेज या कोर्स में दाखिला लेना है.
कोर्स का स्कोप जान लें
अपने कोर्स का चयन करने के बाद यह जानना बेहद आवश्यक है कि, उस फिल्ड में जॉब (Job) या करियर के क्या ऑप्शन हैं. यह जान लेना चाहिए कि, उस फिल्ड में जॉब मिलेगी या नहीं और आने वाले समय में उसका क्या स्कोप (Scope) रह सकता है. स्कोप जान लेना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बदलते जमाने के साथ-साथ कई तरह की जॉब्स खत्म हो रही हैं. हालांकि आज के आधुनिक जमाने में करियर के कई विकल्प उपलब्ध है, जिनमें यूजी डिग्री कोर्स, डिप्लोमा, डेली कोर्स और डिस्टेंस एजुकेशन भी शामिल है. वहीं टेक्नोलॉजी से संबंधित नए करियर ऑप्शंस भी हैं, जिनमें डेटा विश्लेषक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचैन एक्सपर्ट, वेबसाइट डिज़ाइनर और डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) शामिल है. इस तरह मार्केट में अच्छे से रिसर्च कर लें.
भविष्य की संभावनाओं को भी देखें
किसी भी कोर्स या कॉलेज का चुनाव करने से पहले छात्रों को भविष्य की संभावनाओं के बारे में भी सोच लेना चाहिए. स्टूडेंट्स को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि, डीजिटल दौर आने के बाद आज के समय की करीब 65 फीसदी नौकरियां (Jobs) 10 साल बाद मौजूद रहेंगी. इसलिए बेहद ही जरूरी है कि, कोर्स का चुनाव करते हुए भविष्य, मार्केट की मांग और फाइनेंस सिक्योरिटी (Finance Security) का ध्यान रखें.
कॉलेज की लिस्ट तैयार करें
अपने कोर्स और फील्ड (Field) का चुनाव करने बाद कॉलेज ढूंढने की प्रक्रिया (Process) शुरू करें. कोर्स के मुताबिक शासकीय और प्राइवेट कॉलेज की लिस्ट बनाएं. लिस्ट तैयार करने के बाद उन कॉलेज की फीस और प्लेसमेंट (Placement) की पूरी जानकारी इकठ्ठा करें. इसके अलावा प्राथमिकता वाले टॉप 5 कॉलेजों में जाकर वहां की पूरी जानकारी लें. वहीं यह जानना भी बेहद जरूरी है कि, कॉलेज आपके बजट में है या नहीं और आपके घर से कॉलेज की दूरी कितनी हैं. इसके अलावा वहां रहने और खाने की व्यवस्थाओं के बारे में भी पता करें.
ये भी पढ़ें