Eggshell mask for Hair Growth: झड़ते और रूखे बालों से हैं परेशान, ट्राई करें अंडे के छिलकों का हेयर मास्क
अंडे के छिलकों का हेयर मास्क बालों की ग्रोथ के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है. आप भी अपने झड़ते हुए रूखे बालों से परेशान हैं तो अंडे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकती हैं.
Benefits of Egg Shell for Hair Growth: यह तो हम सभी जानते हैं कि अंडा बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. यह प्रोटीन (Protein) का बहुत अच्छा स्रोत है. यह सेहत के लिए बहुत अच्छा है और शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं केवल अंडा ही नहीं उसके छिलके के भी बहुत से फायदे हैं. यह बालों की ग्रोथ के साथ-साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है. आप भी अपने झड़ते हुए रूखे बालों से परेशान हैं तो अंडे के छिलकों का इस्तेमाल कर सकती हैं. तो चलिए इसके इस्तेमाल के आसान तरीके के बारे में जानते हैं-
अंडे के छिलके के हेयर मास्क बनाने के लिए चाहिए यह चीजें (ड्राई स्कैल्प के लिए)
– अंडे के छिलके का पाउडर- 2 चम्मच
– दही- 2 चम्मच
हेयर मास्क बनाने की विधि (ड्राई स्कैल्प के लिए)
हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले अंडे का छिलका निकाल लें और उसे अच्छी तरह से साफ कर लें. अब इसे मिक्सी में पीसकर पाउडर तैयार कर लें.
पाउडर तैयार होने के बाद इसमें से दो चम्मच पाउडर लें और उसमें 2 चम्मच दही मिक्स कर लें.
इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें और बालों पर लगाएं.
अब इसे 45 से 50 मिनट के लिए छोड़ दें.
बाद में शैंपू कर बालों को साफ कर लें.
कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना और फ्रिज खत्म हो जाएगा. बाल सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाएंगे.
अंडे के छिलके के हेयर मास्क बनाने के लिए चाहिए यह चीजें (ड्राई स्कैल्प के लिए)
– अंडे के छिलके का पाउडर- 3-4 चम्मच
– अंडे का सफेद हिस्सा- 2
हेयर मास्क बनाने की विधि (ऑयली स्कैल्प के लिए)
सबसे पहले ऊपर बताई गई विधि के अनुसार अंडे के छिलके के पाउडर को बना लें.
अब पाउडर में 2 अंडे का सफेद भाग मिलकर पेस्ट तैयार कर लें.
याद रखें कि यह अधिक गीला और टाइट ना हो और नॉर्मल थिक पेस्ट तैयार हो.
अब इसे अपने बालों और स्कैल्प में 20 मिनट के लिए लगा लें 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
बाद में किसी भी शैंपू से बालों को धो दें.
कुछ ही दिनों में बाल ग्लोइंग और हेल्दी हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Kitchen Hacks: ऐसे घर पर बनाएं सॉफ्ट और स्पंजी Dhokla, जानें पूरा तरीका
Tips: क्या आप भी खरीदने जा रहे हैं Onion? इन बातों का रखें ध्यान