अगर आप बच्चा पैदा नहीं कर पा रही हैं तो जानें मां बनने के कौन-कौन से तरीके हैं
मां बनना हर औरत की सबसे बड़ी ख्वाहिश होती है. लेकिन कई बार शारीरिक समस्याओं या किसी अन्य कारण से कुछ महिलाएं स्वाभाविक तरीके से गर्भवती नहीं हो पातीं. तो जानें मां बनने के और कई तरीकें हैं..
आईवीएफ यानि कि इन वीट्रो फर्टिलाइजेशन सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली तकनीक है मां बनने के लिए. इसमें महिला और पुरुष दोनों के अंडे और शुक्राणुओं को प्रयोगशाला में एक साथ मिलाकर भ्रूण तैयार किया जाता है. ये भ्रूण फिर महिला के गर्भाशय में रखा जाता है ताकि वहां पर यह विकसित हो सके. इस प्रक्रिया का इस्तेमाल उन दम्पतियों के लिए किया जाता है, जो स्वाभाविक तरीके से बच्चा पैदा नहीं कर पा रहे. आईवीएफ सफलता की दर अच्छी है और बहुत से दम्पति इसकी मदद से माता-पिता बने हैं.
आईयूआई
आईयूआई यानि इंट्रायूटराइन इनसेमिनेशन भी मां बनने का एक आसान और सस्ता तरीका है. इसमें पुरुष के शुक्राणु को सीधा महिला के अंडाशय में ही डाल दिया जाता है.यहां पर शुक्राणु और अंडे के मिलने के बाद स्वाभाविक रूप से निषेचन हो जाता है. फिर भ्रूण विकसित होकर गर्भाशय में जा टिकता है, और बच्चे को जन्म दिया जाता है.आईयूआई की प्रक्रिया आईवीएफ से काफी सस्ती और आसान है. इसलिए कई दम्पति पहले इसे ट्राई करते हैं. यदि आप भी मां बनना चाहती हैं.यह तरीका अपना सकती है.
सरोगेसी
सरोगेसी भी मां बनने का एक विकल्प है. इसमें एक दूसरी स्वस्थ महिला आपकी तरफ से गर्भवती होकर बच्चे को जन्म देती है. इस प्रक्रिया में, आपके पति के शुक्राणु और आपके अंडे का इस्तेमाल करके प्रयोगशाला में एक भ्रूण तैयार किया जाता है. यह भ्रूण फिर सरोगेट मां के गर्भाशय में डाल दिया जाता है, जोकि आपकी तरफ से इस बच्चे को जन्म देती है. फिर जन्म के बाद बच्चा आपको सौंप दिया जाता है. ऐसे में यह बच्चा आप और आपके पति की ही संतान होती है.
गोद लेना
अगर आप चाहें तो मां बनने का एक और बेहद खूबसूरत तरीका गोद लेना भी है. इसमें आप किसी अनाथालय या बाल गृह से किसी मासूम बच्चे को गोद लेकर उसे अपना बना सकती हैं. गोद लेने की प्रक्रिया जरूर थोड़ी जटिल होती है, लेकिन इसका नतीजा बेहद खुशनुमा और संतोषजनक होता है. एक बेसहारा बच्चे को मां का प्यार और घर मिल जाता है, और आपको भी मां बनने की खुशी. इस तरह से तो दोनों का ही कल्याण हो जाता है.