बच्चों के साथ फ्लाइट में यात्रा करना माता-पिता के लिए एक बड़ी चुनौती का काम होता है. फ्लाइट में सीमित जगह, अनजान लोगों की भीड़ और लंबे समय तक एक जगह बैठने की मजबूरी के कारण बच्चे परेशान या बोर हो सकते हैं. लेकिन थोड़ी सी तैयारी और सतर्कता बरतने से आप बच्चों के साथ भी फ्लाइट यात्रा का आनंद उठा सकते हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि बच्चों के साथ फ्लाइट में सफर करते समय कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. 


बच्चों के लिए जरूरी सामान ले जाना
फ्लाइट में सफर करते समय बच्चों की जरुरतों को पूरा करने के लिए उनके लिए जरूरी सामान पर्याप्त मात्रा में ले जाना बहुत महत्वपूर्ण होता है.इसलिए यात्रा से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपके पास बच्चों के लिए पर्याप्त मात्रा में डायपर, दवाएं, बेबी फूड, खिलौने, स्नैक्स आदि सभी जरूरी चीजें हैं. इससे फ्लाइट में बच्चों की किसी भी जरूरत को तुरंत पूरा किया जा सकेगा और वे खुश व आराम से यात्रा का आनंद ले पाएंगे. 


कान को दर्द से बचाना 
हवाई जहाज में बच्चों को कान दर्द की आम समस्या है. वजह ये है कि फ्लाइट में ऊंचाई बढ़ने पर वातावरण में दबाव घट जाता है. इस दबाव के कम होने से कानों में दर्द होता है.फ्लाइट में चढ़ते ही बच्चे को च्यूइंग गम या कैंडी देनी चाहिए ताकि कान खुले रहें. यदि दर्द अधिक हो तो कान के ड्रॉप या बच्चों की दर्द का दवा साथ में लेकर जाएं.


खिलौनों और गेम्स साथ में लेकर जाएं
फ्लाइट में बैठना कई बार बोरियत भरा हो सकता है. लंबी यात्रा में वक्त बहुत धीमा गुजरता है. इसलिए हमें बच्चों के लिए कुछ ऐसी चीजें तैयार रखनी चाहिए जिनसे उनका मनोरंजन होता रहे. बच्चे अपने पसंदीदा खिलौने, पुस्तकें, पहेलियां वाली किताबें, छोटे-छोटे गेम्स आदि फ्लाइट में साथ ले जा सकते हैं. ये सब उन्हें व्यस्त रखेंगे और उनकी बोरियत दूर करेंगे. मोबाइल गेम्स भी मददगार हो सकते हैं. लेकिन उड़ान भरते और लैंड होते वक्त इन्हें बंद कर देना चाहिए. 


ये भी पढ़ें : रिलेशनशिप में जरूर सेट होनी चाहिए ये बाउंड्रीज, वरना रिश्ते पर लग सकता है ब्रैक