Relationship Tips : जब भी कोई नये रिलेशनशिप में होता है तो उनका उत्साह और हर्ष बहुत अधिक होता है. आपके रिश्ते में ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं जो पहली बार होती हैं और आप चाहते हैं कि वो आपकी जिंदगी के बेस्ट पल हों. पहली डेट, पहला कैंडल लाइट डिनर, पहला गिफ्ट या साथ में पहला बर्थ डे सेलिब्रेट करना, ये सभी चीजें आपके लिए यादगार होती हैं. इसी तरह पार्टनर के साथ पहली ट्रिप भी आपके लिए बेहद रोमांचक और अहम होती है.
पार्टनर के साथ पहली बार ट्रैवल या फिर हनीमून के लिए जा रहे हैं कुछ ऐसी बातें जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी है. ये जरूरी नहीं है सभी लोग बहुत अच्छी प्लानिंग के साथ ट्रैवल करने निकलें. अगर कुछ ले जाना भूल जाएं या फ्लाइट या कार में लंबे जर्नी के दौरान कुछ दिक्कत हो जाए तो शांत रहने की कोशिश करिए. खुद पैनिक होकर, मूड खराब करके पार्टनर का भी ट्रिप खराब न करें. याद रखें कि आप एंजॉय करने घर से निकली हैं.
एक दूसरे के इंटरेस्ट का रखें ख्याल
जरूरी नहीं है कि आपका और आपके पार्टनर का इंटरेस्ट एक ही जगहें देखने में हो. हो सकता है कि आपको म्यूजियम पसंद हो, तो उन्हें डिस्को थेक में इंटरेस्ट हो. एक दिन अपनी पसंद और एक दिन अपने पार्टनर के हिसाब से ट्रिप प्लान करें. या किसी दिन दोनों अलग-अलग प्रोग्राम बनाकर सोलो घूमें.
अगर पता चलें नहीं हैं कम्पैटिबल
पहली बार घूमने जाएं और अगर पता चलें कि आप दोनों कम्पैटिबल नहीं है तो पूरा ट्रिप का मज़ा किरकिरा हो जाएगा. इसलिए शुरू शुरू में कहीं बहुत दूर या इंटरनैशनल ट्रिप पर जाने से अच्छा है कि शुरूआत में आस-पास घूमने जाएं. एक दूसरे की पसंद-नापसंद से परिचित होने के बाद ही दूर जाने के बारे में सोचें.
इम्प्रेस करने की कोशिश में परेशान न हों
साथ में पहली बार साथ हों तो हर लड़की चाहती है कि वो अपना बेस्ट दिखे और बेस्ट बिहेव करे. लेकिन ट्रिप पर आप सिर्फ सुन्दर दिखने पर फोकस करने की जगह नेचुरल रहने की कोशिश करें. साथ में नाश्ते से लेकर साइट सीइंग में पार्टन को सजेस्ट करें. आप ट्रिप पर जितना चीज़ों में पार्टिसिपेट करेंगी उससे आपका पार्टनर आपको बेहतर समझेगा, न कि हर वक्त सिर्फ खूबसूरत दिखकर.
सिर्फ फोटोज़ ही न खिंचाएं
ये सत्य है कि किसी भी बड़े या छोटे ट्रैवल ट्रिप पर फोन आपका सबसे बड़ा साथी होता है. मैप्स के अलावा, रेस्तरॉ ढूंढने, कैब बुक करने या सुरक्षित रहने, हर तरह से फोन आपकी मदद करता है. ये भी जाहिर है कि साथी कि साथ पहली यात्रा को आप यादगार बनाना चाहेंगी, लेकिन इसका ये मलतब नहीं होना चाहिए कि आप हर समय फोटोज़ के लिए लोकेशन ही तलाशती रहें. कुछ समय के लिए फोन को आराम से पर्स में डालिए या होटल रूम में छोड़िए और एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करिए.
ये भी पढ़ें: Welcome 2022: नए साल का इस जगह मना सकते हैं जश्न, यहां नहीं है कोई पाबंदी! लेकिन ये माननी होगी शर्त
Health Tips: 'Irregular Periods' से हैं परेशान? इन फूड्स को करें अपने डेली डाइट में शामिल