Kitchen Hacks: चींटियों से हैं परेशान तो करें ये घरेलू उपाय, जल्द पा सकते हैं छुटकारा
How To Get Rid Of Ants Home Remedies: चींटियां भले ही देखने में छोटी सी हो लेकिन घर में अगर वह मौजूद होती हैं तो बहुत अधिक उपद्रव करती हैं. इनसे छुटकारा पाने के लिए अपनाएं यह घरेलू नुस्खे.
How To Get Rid Of Ants: चींटियां भले ही देखने में छोटी सी हो लेकिन घर में अगर वह मौजूद होती हैं तो बहुत अधिक उपद्रव करती हैं. खाने-पीने की चीज से लेकर फर्श पर चलते दिख जाती हैं. चींटियों को घर में होना आम बात है. वे इधर-उधर बेफिक्र होकर घूमती रहती हैं. घर में कहीं कोई मीठी चीज खुली रह गई तो उस पर टूट पड़ती हैं. वे आपको दिखाई न दें लेकिन जैसे ही खाने की कोई चीज फर्श पर रह जाती है तो न जाने अचानक कहां से प्रकट हो जाती है. कहा जाता है कि एक रानी चींटी लाखों चींटियों को जन्म दे सकती है. ऐसे में एक स्थान पर लाखों चींटियां आपको कतार में दिख जाती हैं. ऐसे में अगर आप भी चींटियों से परेशान हैं और छुटकारा पाना चाहती हैं तो अपनाएं यह घरेलू टिप्स.
चॉक
चॉक में कैल्शियम कार्बोनेट होता है. जो चींटियों को दूर रखने में मदद करता है. उन क्षेत्रों में कुछ पाउडर चॉक फैलाएं, जो चींटियों के प्रवेश बिंदु हैं या चींटियों के प्रवेश द्वार पर चॉक की एक रेखा खींचे.
नींबू
एक नींबू निचोड़ें या उन जगहों पर नींबू के छिलके रखें जहां से चींटिया प्रवेश करती हैं. पानी में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर उस फर्श को धोएं. कुछ भी खट्टटा और कड़वा चींटियों को दूर रख सकता है.
संतरे
संतरा भी नींबू की तरह ही है. ये चींटियों को आपके घर पर आने से दूर रखता हैं. एक कप गर्म पानी और कुछ संतरे के छिलके का पेस्ट बनाएं. जो चींटियों से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेगा. इस पेस्ट को उन जगहों पर लगाएं, जहां से चींटियां घर में आ रही हैं.
काली मिर्च
चींटिया चीनी की बहुत प्रेमी होती हैं, लेकिन वे काली मिर्च से नफरत करती हैं. उन जगहों पर काली मिर्च छिड़कें, जहां से चींटियां आपके घर में आती हैं. पानी में काली मिर्च पाउडर मिलाकर भी आप उसे घर में जगह-जगह स्प्रे कर सकते हैं. यह चींटियों से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेगा.
नमक
चीटियों के कोनों के पास नमक फैलाएं, जहां से चींटियां घर में प्रवेश करती हैं. चींटियों को दूर रखने में नमक आपकी मदद करेगा. टेबल नमक प्राकृतिक रूप से चींटियों से छुटकारा दिलाने का सबसे अच्छा और सस्ता उपाय है. साधारण टेबल नमक का उपयोग करें, स्वास्थ्य वर्धक सेंधा नमक नहीं. आपको बस इतना करना है कि पानी उबालें और इसमें बड़ी मात्रा में नमक मिलाएं, जब तक यह घुल न जाए. फिर एक स्प्रे बोतल लें और जहां आपको लगता है कि चींटियों यहां से अदंर आ सकती हैं, वहां डालें.
सफेद सिरका
चींटियां सफेद सिरके की गंध को सहन नहीं कर सकती हैं. समान मात्रा में पानी और सफेद सिरका का घोल तैयार करें. इसमें तेल की कुछ बूंदें डालें और अच्छी तरह से मिलाएं. इसको आप स्टोर करके रख लें और वहां पर छिड़कें जहां से चींटियां प्रवेश करती हैं. इसे रोजाना एक बार जरूर स्प्रे करें. यह समाधान चींटियों को मारेगा नहीं लेकिन उनको अंदर आने से रोक देगा.
ये भी पढ़ें-
Veg Manchurian Recipe: बाहर से लाने के बजाए घर पर ही बनाएं वेज मंचूरियन, जानें इसकी आसान रेसिपी
Hair Care Tips: आपके बाल भी मेहंदी लगाने के बाद होते हैं रूखे, इन हेयर पैक्स को जरूर ट्राई करें